IND vs AFG 1st T20 Playing 11, Dream11: सैमसन और जायसवाल को नहीं मिली जगह, देखें दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
IND vs AFG 1st T20 Dream11, India vs Afghanistan 1st T20 Playing 11 Today Match: भारत और अफगानिस्तान की टीमों के बीच गुरुवार को तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। जानिए इस मुकाबले में कैसी है टीम इंडिया की प्लेइंग-11?
भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 संभावित प्लेइंग-11
Watch IND Vs AFG T20 Live Cricket Match Score Here
ऐसे में टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ प्लेयर्स की टीम में 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद वापसी हुई है। इन दोनों प्लेयर्स के भविष्य को लेकर चर्चा की वजह से ही टीम के चयन में भी जरूरत से ज्यादा वक्त लगा और देर हुई।
Check - Ind Vs AFG Today Match Preview Here
युवाओं के भरोसे उतरेंगे हिटमैन
ऐसे में हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर हुंकार भरने के लिए तैयार है। टीम इंडिया के कई सीनियर गेंदबाज इस सीरीज के लिए टीम में नहीं है। वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ी चोट और आराम दिए जाने के कारण टीम में नहीं हैं। ऐसे में रोहित शर्मा पहले टी20 मुकाबले में युवा खिलाड़ियों को भरोसे मैदान पर बाजी जीतने उतरेंगे। विराट कोहली ने भी पहले ही सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेलने का ऐलान कर दिया है।
IND VS AFG T20 Cricket Match Score Live Streaming Watch Online
विराट की गैरमौजूदगी से मिलेगा तिलक को मौका
ऐसे में रोहित शर्मा के सामने प्लेइंग 11 के चुनाव की थोड़ी समस्या खड़ी हो गई है लेकिन इसमें भी अवसर तलाशते हुए रोहित युवा खिलाड़ियों को आजमाते दिखेंगे। टीम के लिए पारी का आगाज रोहित शर्मा के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल करेंगे। टेस्ट की तरह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिलेगी। चौथे पायदान पर संजू सैमसन या शिवम दुबे में से कोई एक खिलाड़ी बल्लेबाजी करने उतरेगा। इसके बाद तिलक वर्मा और रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका में होंगे। ऑलराउंडर अक्षर पटेल आठवें पायदान पर होंगे।
दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया
गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी कुलदीप यादव के कंधों पर होगी। रवि बिश्नोई भी इस रेस में हैं लेकिन रोहित टी20 में भी कुलदीप को आजमाना चाहेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के कंधों पर होगी। तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका शिवम दुबे अदा करेंगे। कुलदीप यादव और अक्षर के साथ स्पिन आक्रमण में तिलक वर्मा भी हाथ आजमा सकते हैं।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन-
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जन्नत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर्र रहमान
भारत की प्लेइंग-11: (Indian Team Dream 11 Prediction)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
AUS vs PAK 1st T20 Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
तिलक वर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया पहले पहले अंतरराष्ट्रीय शतक का श्रेय
AUS vs PAK 1st T20 Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND VS SA 3rd T20 Highlights : तीसरे टी20 में भारत के माथे पर लगा विजय तिलक, सीरीज में हासिल की 2-1 की अजेय बढ़त
Who Won Yesterday Match (13 November, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs SA,भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited