IND vs AFG Head To Head: पहली जीत की तलाश में अफगानिस्तान, सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

IND vs AFG Head To Head: टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के जीत का रिकॉर्ड सौ-प्रतिशत रहा है। होलकर में भी टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह इस रिकॉर्ड को बरकरा रखे और 3 मैच की सीरीज में विजयी बढ़त हासिल कर ले।

india vs afghanistan head to head.

भारत-अफगानिस्तान का T20I रिकॉर्ड (साभार-TimesNowDigital)

वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान की टीम की एक ख्वाहिश अब तक पूरी नहीं हो पाई है और वो है भारतीय टीम को हराना। अफगानिस्तान ने बड़ी-बड़ी टीमों को बड़े मंच पर चौंकाया है, लेकिन टीम इंडिया को गच्चा देने में वह अब तक पीछे रही है। होलकर के मैदान पर जब अफगानिस्तान की टीम कार्यवाहक कप्तान इब्राहिम जादरान के नेतृत्व में उतरेगी तो उसके सामने सीरीज बचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

T20I में अब तक नहीं जीता अफगानिस्तान

टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट में ज्यादा नहीं खेली है, लेकिन अगर दोनों टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया के जीत का रिकॉर्ड सौ-प्रतिशत है। साल 2010 से अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 6 T20I मुकाबला खेला गया है। इसमें से 5 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है।

दोनों टीमें दूसरी बार भारत की धरती पर आमने-सामने होगी। यह पहला मौका है जब दोनों टीमों भारत में भिड़ने उतरेंगी। आखिरी बार दोनों टीम मोहाली के मैदान पर भिड़ी थी जहां अफगानिस्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ T20I क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

होलकर में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

होलकर क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने 3 T20I मुकाबला खेला है, जिसमें 2 में उसे जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने साल 2017 में खेले गए टी20 मुकाबले में 43 गेंद में 118 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इस मैदान पर टीम इंडिया का सर्वाधिक स्कोर 260 रन जबकि न्यूनतम स्कोर 144 रन का रहा है। स मैदान पर युजवेंद्र चहल के नाम बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 52 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited