IND vs AFG 2nd T20 Dream 11 Prediction, Playing X1: विराट की वापसी से इन खिलाड़ी को जाना होगा बाहर, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
IND vs AFG 2nd T20 Dream 11 Prediction, Playing X1: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में 14 महीने बाद फैंस को रोहित और कोहली को साथ देखने का मौका मिलेगा। निजी कारण से विराट पहला टी20 मुकाबला नहीं खेल पाए थे।
भारत बनाम अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन (साभार-TimesNowDigital)
टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मुकाबला जीत कर टीम इंडिया 1-0 से आगे है और उसके पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। इंदौर की पिच अक्सर बल्लेबाजों के अनुकूल रही है। ऐसे में फैंस को चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दी थी, जिसमें शिवम दुबे ने बल्ले और गेंद से कमाल किया था। 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में लौटे रोहित बिना रन बनाए आउट हो गए थे ऐसे में वह इस मुकाबले में अपनी वापसी को यादगार बनाना चाहेंगे। Check- LIVE Ind Vs AFG 2nd T20 Match Score Online Here
प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव (India Vs Afghanistan 2nd T20 Dream 11 Prediction) पहले मुकाबले में निजी कारण से प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले विराट कोहली 14 महीने बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी के लिए बेताब हैं। ऐसे में उनके आने से तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ेगा। विकेटकीपर की बात करें तो जितेश शर्मा ने अपनी प्रभावी पारी से सबका ध्यान खींचा था। ऐसे में संजू सैमसन को इंतजार करना पड़ सकता है। यदि यशस्वी फिट नहीं होते हैं तो रोहित के साथ एक बार फिर शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी में बदलाव की उम्मीद बिल्कुल नहीं है।दसरी तरफ राशिद खान की अनुपस्थिति में मुजीब उर्र रहमान पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। तेज गेंदबाजी विभाग में नवीन उल हक और फजलहक फारूकी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Vs Afghanistan 2nd T20 Playing X1)
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर्र रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited