IND vs AFG: टीम इंडिया के खिलाफ उतरने से पहले अफगानिस्तान टीम को लगा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
India vs Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले अफगानिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा। टीम का धाकड़ खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ। (फोटो- ICC Twitter)
India vs Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत कल यानी 11 जनवरी से शुरू होगी। दोनो टीमों के बीच पहना मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन मैच से एक दिन पहले अफगानिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान के धाकड़ गेंदबाज राशिद खान टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। वे पहले से चोटिल चल रहे थे। लेकिन उनके फिट नहीं होने के कारण उनको सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
करामाती खान का भारत के खिलाफ ऐसा है प्रदर्शन
करामाती खान यानी राशिद खान का टीम इंडिया के खिलाफ टी20 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। वे टीम इंडिया के खिलाफ सिर्फ 2 मैच खेले हैं और विकेट चटकाने में असफल रहे हैं। वहीं, उनके टी20 करियर की बात करें तो राशिद ने 2015 से अभी तक कुल 82 टी20 मैच में 6.16 की इकोनॉमी से 130 विकेट चटकाए हैं।
टीम इंडिया के खिलाफ ऐसा है शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा, जबकि दूसरे मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में और सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को बेंग्लुरू में खेला जाएगा।
GT की नजर राशिद के फिटनेस पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मार्च के अंतिम सप्ताह (संभावित) आगाज होना है। राशिद खान आईपीएल में एक बार की चैम्पियन गुजरात टाइटंस टीम की ओर से खेलते हैं। उनके फिट नहीं होने से गुजरात टाइटंस की टेंशन बढ़ गई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि वे आईपीएल से पहले पूरी फिट हो जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में टॉप पर बरकरार, कंगारू गेंदबाज ने लगाई 29 स्थान की छलांग
चोटिल होने के बावजूद चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम में चुना जाएगा ये बल्लेबाज !
NZ vs SL Highlights: काम नहीं आई तीक्ष्णा की हैट्रिक, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 113 रन से हराया
Champions Trophy Squad Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, शमी-कुलदीप की वापसी
जसप्रीत बुमराह को नहीं बनना चाहिए भारत का कप्तान, कैफ ने बताया कारण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited