IND vs AFG: टीम इंडिया के खिलाफ उतरने से पहले अफगानिस्तान टीम को लगा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

India vs Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले अफगानिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा। टीम का धाकड़ खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ। (फोटो- ICC Twitter)

India vs Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत कल यानी 11 जनवरी से शुरू होगी। दोनो टीमों के बीच पहना मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन मैच से एक दिन पहले अफगानिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान के धाकड़ गेंदबाज राशिद खान टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। वे पहले से चोटिल चल रहे थे। लेकिन उनके फिट नहीं होने के कारण उनको सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

करामाती खान का भारत के खिलाफ ऐसा है प्रदर्शन

करामाती खान यानी राशिद खान का टीम इंडिया के खिलाफ टी20 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। वे टीम इंडिया के खिलाफ सिर्फ 2 मैच खेले हैं और विकेट चटकाने में असफल रहे हैं। वहीं, उनके टी20 करियर की बात करें तो राशिद ने 2015 से अभी तक कुल 82 टी20 मैच में 6.16 की इकोनॉमी से 130 विकेट चटकाए हैं।

टीम इंडिया के खिलाफ ऐसा है शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा, जबकि दूसरे मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में और सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को बेंग्लुरू में खेला जाएगा।

End Of Feed