India vs Afghanistan T20 Head To Head: टीम इंडिया पहली बार घर में अफगानिस्तान से भिड़ने उतरेगी आज, ओवरऑल ऐसा है रिकॉर्ड

India vs Afghanistan T20 Head To Head: मेजबान भारत और मेहमान अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि किसका पलड़ा भारी है।

आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें।

India vs Afghanistan T20 Head To Head: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले क्रिकेट के मैदान पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अफगानिस्तान के धाकड़ गेंदबाज का रोमांच देखने को मिलेगा। मेजबान भारत (India)और मेहमान अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज (T20 Series 2024) का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा।

यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की करीब 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी हो रही है। दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। अब दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि आंकड़ों में कौन किसपर भारी है।

End Of Feed