India vs Afghanistan T20 Head To Head: टीम इंडिया पहली बार घर में अफगानिस्तान से भिड़ने उतरेगी आज, ओवरऑल ऐसा है रिकॉर्ड

India vs Afghanistan T20 Head To Head: मेजबान भारत और मेहमान अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि किसका पलड़ा भारी है।

IND vs AFG 1st T20 Live Score Streaming

आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें।

India vs Afghanistan T20 Head To Head: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले क्रिकेट के मैदान पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अफगानिस्तान के धाकड़ गेंदबाज का रोमांच देखने को मिलेगा। मेजबान भारत (India)और मेहमान अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज (T20 Series 2024) का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा।

Watch India VS Afghanistan T20 Cricket Match Score Live Streaming Watch Online

यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की करीब 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी हो रही है। दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। अब दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि आंकड़ों में कौन किसपर भारी है।

IND Vs AFG T20 Team Dream11 Prediction

पहली बार भारत में होंगे आमने-सामने (IND Vs AFG T20 Match Today)

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 2010 से अभी तक कुल 5 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 4 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका। हालांकि, दोनों टीमें अभी तक भारत से बाहर आमने-सामने हुई हैं। यह पहला मौका है जब दोनों टीमों भारत में भिड़ने उतरेंगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला ग्रोस आइलेट में खेला गया था। इसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, आखिरी मुकाबला हांगझोऊ में खेला गया था। हालांकि, यह मुकाबला नहीं खेला जा सका था।

Check - Ind Vs AFG Today Match Preview Here

अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली का विराट रिकॉर्ड (IND Vs AFG T20 Match Records)

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को शानदार रिकॉर्ड है। कोहली ने 2012 से अभी तक अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में सिर्फ 3 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 172 की स्ट्राइक रेट से कुल 172 रन बनाए हैं। कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा उनके नाम एक अर्धशक भी है। इसके अलावा केएल राहुल (KL Rahul) दो अर्धशत और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक अर्धशतक जमा चुके हैं। IND Vs AFG T20 Match Pitch and Weather Report

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited