IND vs AFG T20 Series: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, 14 महीने बाद हिटमैन की वापसी

Team India T20 Squad against Afghanistan: बीसीसीआई ने शनिवार को टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल के ऐलान के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया।

Rohit Sharma vs Virat Kohli

Team India Squad: रोहित और विराट की वापसी

Team India T20 Squad against Afghanistan: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का ऐलान हो गया। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। रोहित और विराट कोहली की 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला था। साल 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आए थे। ऐसे में टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद दोनों की टीम में वापसी हुई है। टी20 विश्व कप 2024 से पहले यह भारतीय टीम के खिलाड़ियों को पास अपनी तैयारियों को परखने का आखिरी मौका है।

ऐसा है भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का कार्यक्रम (India Vs Afghanistan T20 Squad, Schedule)

भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज 11 जनवरी को मोहाली में होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला इंदौर में 14 जनवरी को और तीसरा मुकाबला बेंगलुरू के 17 जनवरी को खेला जाएगा।

टी20 विश्व कप में ऐसा है टीम इंडिया का कार्यक्रम
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम 1 जून से शुरू हो रहे विश्व कप में सीधे खेलने उतरेगी। टीम इंडिया को विश्व कप के ग्रुप ए में जगह मिली है। जिसमें उसके साथ पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा की टीमें हैं। टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला न्यूयॉर्क में होगा। इसके बाद कनाडा के खिलाफ 15 जून को भारतीय टीम ग्रुप दौर का आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी। इसके बाद सुपर-8 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited