IND vs AFG 3rd T20I: रोहित शर्मा ने अंपायर के निर्णय पर हंसते हुए ली चुटकी, कहा-पहले ही दो बार...

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में अंपायर वीरेंद्र शर्मा के लेग बाई के डिसीजन पर चुटकी ली। उनका अंपायर के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

रोहित शर्मा

बेंगलुरू: भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर यशस्वी यायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने आए। पहली गेंद पर शानदार कवर ड्राइव खेलने के बाद यशस्वी ने टीम का खाता 3 रन के साथ खोला। ऐसे में स्ट्राइक पर कप्तान रोहित शर्मा आ गए।

चौके को अंपायर ने दिया लेग बाई

रोहित सीरीज के पहले दो टी20 में खाता खोलने में नाकाम रहे थे। ऐसे में उन्होंने लेग स्टंप से बाहर जा रही गेंद को विकेटकीपर के पीछे चौके के लिए भेज दिया। लेकिन अंपायर ने इसे लेग बाई करार दिया। रोहित को ये बात तब पता नहीं चली लेकिन बाद में उन्हें जब ये पता नहीं चली। जब उन्हें ये पता चला तो उन्होंने अंपायर से सीधे पूछ लिया।

वायरल हुआ वीडियो

रोहित ने फैसला देने वाले अंपायर वीरेंद्र शर्मा से पूछा, अरे वीरू, क्या आपने पहले गेंद को थाई पैड पर लगने पर लेग बाई दिया, वो बल्ले पर लगी थी।' इसके बाद रोहित ने हंसते हुए कहा, मैं पहले ही लगातार दो बार शून्य पर आउट हो चुका हूं।' जैसे ही दोनों के बीच चर्चा का वीडियो सामने आया वो पलक झपकते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

End Of Feed