IND vs AUS 1st T20 Playing 11, Dream11 Prediction: रुतुराज-किशन करेंगे ओपनिंग, यशस्वी का खेलना मुश्किल, देखें संभावित प्लेइंग 11

India vs Australia, IND vs AUS ODI Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match Fantasy cricket tips: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है। इसमें दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 नए रुप में दिखने वाली है। आइए जानते हैं संभावित एकादश कैसी होगी।

IND vs AUS 1st T20 Playing 11, Dream11 Prediction: रुतुराज-किशन करेंगे ओपनिंग, यशस्वी का खेलना मुश्किल, देखें संभावित प्लेइंग 11
India vs Australia 1st T20 Playing 11 Dream 11 today match prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाने वाला है। विशाखापट्टनम में आयोजित मैच में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान मैथ्यू वेड के हाथों में होगी। मैच में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी, इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
विश्व कप टीम में शामिल अधिकांश भारतीय खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। मार्की इवेंट में सात मैच खेलने वाले सूर्यकुमार यादव पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। सीरीज के पहले तीन मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ टीम के उप-कप्तान हैं ऐसे में उनका खेलना लगभग तय है। वहीं आखिरी दो मुकाबलों में श्रेयस अय्यर के जिम्मेदारी संभालेंगे।

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़ का खेलना तय है ऐसे में वे ही इशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। इन दोनों के ओपनिंग करने के चलते यशस्वी जायसवाल का खेलना मुश्किल है। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा उतर सकते हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी को इंप्रेस किया था। इसके बाद चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आएंगे। वहीं पारी का अंत रिंकू सिंह और शिवम दुबे कर सकते हैं। पहले मुकाबले में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार भारतीय तेज गेंदबाज हो सकते हैं, जबकि वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल दो स्पिनर हो सकते हैं।

बदली हुई नजर आएगी ऑस्ट्रेलिया की टीम

वहीं कंगारुओं की टीम में ओपनिंग कप्तान मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड कर सकते हैं। मिडल ऑर्डर की कमान स्टीव स्मिथ, ग्लेन मेक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस संभालेंगे। वहीं टीम डेविड और एरोन हार्डी फिनिशर का रोल निभाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी की कमान नाथन एलिस, सीन एबोट और जेसन संभालेंगे। वहीं स्पिनर एडम जेम्पा भी खेलेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे/जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: मैथ्यू वेड, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन/सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम ज़म्पा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited