IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट हो सकता है फीका, ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रह सकता है बाहर

Mitchell Starc, India vs Australia ODI series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने होने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में थोड़ी नीरसता देखने को मिल सकती है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के शीर्ष पेसर मिचेल स्टार्क ने अपने ताजा बयान में कहा है कि शायद वो पहला टेस्ट ना खेल पाएं।

मिचेल स्टार्क भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट से रह सकते हैं बाहर (AP)

ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने संकेत दिए हैं कि वह नौ फरवरी से भारत के खिलाफ नागपुर में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। स्टार्क ने कहा कि उनके दूसरे टेस्ट से उपलब्ध रहने की संभावना है। स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कैच लपकने के प्रयास में बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी थी। वह बाएं हाथ से ही गेंदबाजी करते हैं।

स्टार्क की मध्यमिका अंगुली में ‘टेंडन’ की चोट का पता लगा था और इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में तीसरे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस ने सोमवार को स्टार्क के हवाले से कहा, ‘‘ऐसी संभावना है (मैं पहले टेस्ट में नहीं खेल पाऊंगा)। देखते हैं महीने के अंत में स्थिति कैसी रहती है।’’

उन्होंने कहा,‘‘उम्मीद करता हूं कि अगर वे चाहते हैं कि मैं खेलूं तो मैं दूसरे टेस्ट के लिए वहां रहूंगा। हम देखेंगे कि अंगुली की स्थिति कैसी रहती है।’’ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अंगुली फ्रेक्चर करा बैठे कैमरन ग्रीन का भी पहले टेस्ट में खेलना तय नहीं है। ग्रीन की अंगुली में एनरिच नोर्किया की बाउंसर लगी थी।

End Of Feed