IND vs AUS: विशाखापट्टनम वनडे में इन पांच खिलाड़ियों पर होगी सबकी पैनी नजर
India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। यह मुकाबला रविवार को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में किन पांच खिलाड़ियों पर पैनी नजर रहेगी।
भारतीय खिलाड़ी।
India vs Australia 2nd ODI: कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने कब्जा जमाया। इसी जीत के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत रविवार को भी जीत के इरादे से उतरेगी। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में भी जीत हासिल कर लेती है तो सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी। सीरीज के पहले मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम में शामिल नहीं थे। दूसरे वने में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है। इसके अलावा विराट कोहली और केएल राहुल के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।
इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
खिलाड़ी नंबर-1 : केएल राहुल
मुंबई वनडे में भारतीय टीम को 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 75 रन की धमाकेदार पारी खेलकर जीत दिलाने वाले केएल राहुल पर एक बार फिर सबकी नजरें होंगी। पांचवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल अपनी काबीलियत साबित कर चुके हैं। हालांकि, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए थे।
खिलाड़ी नंबर-2 : विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली का पहले वनडे में बल्ला शांत रहा था। उन्होंने 9 गेंद का सामना किया था और महज 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। दाएं हाथ के गेंदबाज मिचले स्टार्क की गेंद पर कोहली एलबीडब्ल्यू हो गए थे। अब दूसरे वनडे में टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक का सूखा खत्म किया था।
खिलाड़ी नंबर-3: कुलदीप यादव
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव पर भी नजर रहेगी। उनका विपक्षी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी है। हालांकि सीरीज के पहले मैच में कुलदीप कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। कुलदीप नेऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ ओवर डाले थे, जिसमें 6 की इकोनॉमी से 48 रन दिए थे और एक विकेट लेने में सफल रहे थे। उन्होंने एक मेडन ओवर भी किया था। दूसरे वनडे में उनसे टीम को बड़ी उम्मीद रहेगी, क्योंकि विशाखापट्टनम के स्टेडियम में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है।
खिलाड़ी नंबर-4 : मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क ने पहले वनडे में भारत के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। मिचले स्टार्क ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को संभाला था। उन्होंने 124.61 की स्ट्राइक रेट से 65 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 81 रन बनाए थे। उनको रवींद्र जडेजा ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराकर अपना शिकार बनाया था। अब दूसरे वनडे में उनके खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को संभलकर गेंदबाजी करने की जरूरत है और एक बार फिर बड़ा स्कोर करने से रोकना होगा। बल्लेबाजी के साथ मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं।
खिलाड़ी नंबर-5 : एडम जम्पा
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार गेंदबाज एडम जम्पा का भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन है। वे वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 2017 से अभी तक भारत के खिलाफ कुल 17 मैचों खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 27 विकेट चटकाए हैं। इसलिए भारतीय टीम के बल्लेबाजों को उनसे संभलकर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हालांकि, पहले वनडे में भारत के खिलाफ जम्पा न तो बल्ले से और न ही गेंद से कमाल दिखा पाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited