IND vs AUS: विशाखापट्टनम वनडे में इन पांच खिलाड़ियों पर होगी सबकी पैनी नजर

India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। यह मुकाबला रविवार को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में किन पांच खिलाड़ियों पर पैनी नजर रहेगी।

भारतीय खिलाड़ी।

India vs Australia 2nd ODI: कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने कब्जा जमाया। इसी जीत के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत रविवार को भी जीत के इरादे से उतरेगी। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में भी जीत हासिल कर लेती है तो सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी। सीरीज के पहले मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम में शामिल नहीं थे। दूसरे वने में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है। इसके अलावा विराट कोहली और केएल राहुल के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।

संबंधित खबरें

इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

संबंधित खबरें

खिलाड़ी नंबर-1 : केएल राहुल

संबंधित खबरें
End Of Feed