IND vs AUS Highlights: युवा ब्रिगेड का डबल धमाल, कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया की बढ़त बरकरार
IND vs AUS 2nd T20 Live cricket Score: तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया। इसी जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त को बरकरार रखा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के रोमांचक मुकाबले का अपडेट यहां देखें
IND vs AUS 2nd T20 Cricket Highlights: भारतीय खिलाड़ियों ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और जीत हासिल की। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया। इसी जीत के साथ भारत ने 5 मैचों में सीरीज में 2-0 से बढ़त को बरकरार रखा है। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 236 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल ने 212 की स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। वहीं, इशान किशन ने 32 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने भी 43 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। वहीं, सूर्या बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 19 रन पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और नाथन एलिस ने एक-एक विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना सकी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 40 रन पर टीम के दो खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। मार्कस स्टोइनिस ने बड़ी पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। हालांकि, वे अर्धशतक से महज 5 रन दूर रह गए। भारत के प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट चटकाए।
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया। इसी जीत के साथ भारत ने 5 मैचों में सीरीज में 2-0 से बढ़त को बरकरार रखा है। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 236 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना सकी।IND vs AUS Live Score: अर्धशतक से चूके स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया टीम को 14.5 ओवर में 148 रन पर छठा विकेट गिरा। मार्कस स्टोइनिस अर्धशतक से चूक गए। वे 45 रन पर आउट हो गए। अब मैथ्यू वेड और सीन एबॉट क्रीज पर हैं।IND vs AUS Live Score: टिम डेविड भी वापस लौटे
टीम इंडिया के खिलाफ टिम डेविड बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 22 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जमाए।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 100 का स्कोर पार कर लिया है। टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं।IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़खड़ाई
टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़खड़ा गई है। टीम को 60 रन पर चौथा झटका लगा। स्टीव स्मिथ भी 19 रन पर आउट हो गए।IND vs AUS Live Score: मैक्सवेल भी नहीं खेल पाए बड़ी पारी
टीम इंडिया के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल पाए। वे महज 12रन पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया टीम को 5.5 ओवर में 53 रन पर तीसरा झटका लगा। अब स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं।IND vs AUS Live Score: 5 ओवर का खेल हुआ खत्म
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया का 5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। टीम ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन अब लड़खड़ा गई है। टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं।IND vs AUS Live Score: इंग्लिश भी नहीं खेल पाए बड़ी पारी
ऑस्ट्रेलिया टीम को 4.2 ओवर में 39 रन पर दूसरा झटका लगा। मैथ्यू शॉट के बाद जोश इंग्लिश बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 2 रन पर आउट हो गए। अब स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं।IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया टीम को 2.5 ओवर में 35 रन पर पहला झटका लगा। मैथ्यू शॉट बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 19 रन पर आउट हो गए। उनको रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया। अब स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश क्रीज पर हैं।IND vs AUS Live Score: महंगे साबित हुए प्रसिद्ध
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने पहले ओवर में 20 की इकोनॉमी से 20 रन बनाए।IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की भी अच्छी शुरुआत
टीम इंडिया की तरह ऑस्ट्रेलिया ने भी अच्छी शुरुआत की। टीम ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं। मैथ्यू शॉट और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।IND vs AUS Live Score: लक्ष्य का पीछा करने आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रीज पर आ चुके हैं। स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉट क्रीज पर हैं। भारत के अर्शदीप पहला ओवर डाल रहे हैं।IND vs AUS Live Score: एलिस ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। एलिस ने 4 ओवर में 11.25 की इकोनॉमी से 45 रन दिए, लेकिन सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने में सफल रहे।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया का विशाल लक्ष्य
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 236 रन का लक्ष्य दिया।IND vs AUS Live Score: रिंकू की तूफानी पारी जारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिंकू सिंह की तूफानी जारी है। रिंकू ने 344्.44 की स्ट्राइक रेट से महज 9 गेंदों पर 31 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े।IND vs AUS Live Score: सूर्या नहीं खेल पाए बड़ी पारी
टीम इंडिया को तीसरा बड़ा झटका लगा। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में महज 19 रन बनाकर आउट हो गए। उनको नाथन एलिस ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया।IND vs AUS Live Score: रुतुराज ने भी खेली अर्धशतकीय पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 39 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रुतुराज के अलावा इशान और यशस्वी ने भी अर्धशतक जड़ा।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को लगा दूसरा बड़ा झटका
टीम इंडिया को 15.2 ओवर में 164 रन पर दूसरा झटका लगा। यशस्वी जायसवा के बाद इशान किशन भी अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। वे 52 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। अब रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।IND vs AUS Live Score: इशान का लगातार दूसरा अर्धशतक
कंगारुओं के खिलाफ भारत के युवा बल्लेबाज इशान किशन का बल्ला जमकर गरता। उन्होंने 29 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। इशान का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरा अर्धशतक है।IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 150 के पार
इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी। टीम ने 14.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया का स्कोर हुआ 100 के पार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। टीम ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन क्रीज पर बने हुए हैं।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। यशस्वी जायसवाल अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हो गए। उनको एलिस ने आउट कर पवेलियन भेजा।IND vs AUS Live Score: यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का जमकर बल्ला चला। उन्होंने 24 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया।IND vs AUS Live Score: 5 ओवर का खेल हुआ खम्त
कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया का 5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। टीम ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 62 रन बना लिए हैं। रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया का स्कोर हुआ 50 के पार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। टीम ने 3.5 ओवर में 50 का स्कोर पार कर लिया है।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाए। यशस्वी जाससवाल और रुतुरात गायकवाड़ क्रीज पर हैं।IND vs AUS Live Score: मैदान पर आए दोनों टीमों के खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई। यशस्वी जाससवाल और रुतुरात गायकवाड़ क्रीज पर आ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस पहला ओवर डाल रहे हैं।दूसरे टी20 मुकाबले में किसको मिलेगी जीत?
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा।IND vs AUS Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीत टॉस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेल जा रहा है। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया में बदलाव की संभावना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया में दो से तीन बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पहले मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ खाता नहीं खोल पाए थे। हालांकि, वे टीम में बने रहेंगे। वहीं, तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है। तिलक वर्मा ने पहले मैच में सिर्फ 12 रन बनाए थे, जबकि रवि बिश्नोई टीम के लिए महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 13.50 की इकोनॉमी से सबसे ज्यादा 54 रन दिए और एक विकेट भी चटकाए थे।IND vs AUS Live Score: हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी?
क्रिकेट के इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 27 बार भिड़ी है, जिसमें से 16 बार जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है और 10 बार बाजी ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी है। एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा है। पिछले 5 मुकाबलों में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है और उसने 3 मुकाबला अपने नाम किए हैं।IND vs AUS Live Score: रनों की हुई थी बारिश
विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मुकाबले में खूब रनों की बारिश हुई थी। इस मैच में कुल 417 रन बने जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक बने। टीम इंडिया की ओर से 2 अर्धशतक जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक शतक और 1 अर्धशतक लगे। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया बुलंद हौसलों के साथ उतरेगी और ऑस्ट्रेलिया को चुनौती पेश करने के लिए कुछ अलग करना पड़ेगा।IND vs AUS Live Score: कैसा रहेगा आज तिरुवनन्तपुरम का मौसम?
ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज केरल के तिरुवनन्तपुरम में खेला जाना है। यहां पर आमतौर पर बारिश का मौसम बना रहता है, सवाल यही है कि आज यहां बारिश होगी या नहीं। ताजा अनुमान है कि 20 प्रतिशत यहां बारिश हो सकती है।IND vs AUS Live Score: बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए समान फायदेमंद
तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए समान फायदेमंद साबित होती आई है। हालांकि, 2019 में भारत-वेस्टइंडीज मैच में यहां पर रन खूब बरसे थे जब भारत ने 171 रनों का लक्ष्य दिया था और वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। दिलचस्प बात ये है कि अब तक यहां खेले गए तीनों टी20 मैचों की सभी 6 पारियों में एक बार भी कोई भी टीम ऑलआउट नहीं हुई।IND vs AUS Live Score: पिच रिपोर्ट कैसी होगी?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान की बात करें तो यहां पर अब तक सिर्फ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। पहला टी20 मैच 2017 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरा टी20 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं तीसरा व आखिरी बार यहां टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था जिसमें भारत ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
मैथ्यू वेड, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, नाथन एलिस, सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जम्पा।IND vs AUS Live Score: भारत की संभावित प्लेइंग-11
रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे/जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।IND vs AUS 2nd T20 Live Score: सूर्यकुमार यादव रच सकते हैं इतिहास
सूर्यकुमार यादव मैच में अगर अर्दशतक जड़ देते हैं तो वे टी20 में लगातार चार फिफ्टी मारने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। इसमें में कोहली रोहित को पीछे छोड़ देंगे जिन्होंने तीन लगातार अर्धशतक जड़े हैं।2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited