IND vs AUS 2nd T20 Playing 11: दूसरे टी20 मुकाबले में ऐसी है भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

India vs Australia, IND vs AUS 2nd ODI Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match Fantasy cricket tips: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की ऐसी प्लेइंग-11 हो सकती है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया लाइव स्ट्रीमिंग।

India vs Australia 2nd T20 Playing 11 Dream 11 today match: वर्ल्ड कप 2023 में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मुकाबले की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया फिर से जीत दोहराने के इरादे से उतरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी और टीम इंडिया के विजयी अभियान को रोकने की पूरी कोशिश में रहेगी। हालांकि, भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया था। टीम इंडिया 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

टीम इंडिया में बदलाव की संभावना

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया में दो से तीन बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पहले मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ खाता नहीं खोल पाए थे। हालांकि, वे टीम में बने रहेंगे। वहीं, तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है। तिलक वर्मा ने पहले मैच में सिर्फ 12 रन बनाए थे, जबकि रवि बिश्नोई टीम के लिए महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 13.50 की इकोनॉमी से सबसे ज्यादा 54 रन दिए और एक विकेट भी चटकाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम में बदलाव की संभावना न के बराबर दिख रही है। टीम ने पहले मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

End Of Feed