IND vs AUS 2nd T20I Preview: आज होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच, यहां जानिए मुकाबले की सभी खास बातें

Today's Match, India vs Australia 2nd T20I Preview: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच आज टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। त्रिवेंद्रम में आयोजित होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया 1-0 की बढ़त के साथ उतरेगी। भारत ने पहला टी20 मुकाबला रोमांचक अंदाज में अंतिम गेंद पर अपने नाम किया था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच आज (AP)

मुख्य बातें
  • आज होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मुकाबला
  • त्रिवेंद्रम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होगी भिड़ंत
  • भारत टी20 सीरीज में 1-0 से आगे

IND vs AUS 2nd T20I Preview Today: पहले मैच में औसत प्रदर्शन करने वाले भारत के युवा गेंदबाज आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे। भारत ने विशाखापत्तनम में पहला मैच दो विकेट से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली थी। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को छोड़कर हालांकि बाकी भारतीय गेंदबाज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके।

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच और हालात बहुत अलग नहीं होंगे लिहाजा भारतीय गेंदबाजों को एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

पहले मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रमश: 10.25 और 12.50 की औसत से रन दिये जबकि स्पिनर रवि बिश्नोई ने 13.50 प्रति ओवर की औसत से रन दे डाले।

End Of Feed