IND vs AUS 3rd ODI: कब, कहां और कितने बजे से इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल? जानें
IND vs AUS 3rd ODI: कब, कहां और कितने बजे से इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल? जानें
India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा। टीम इंडिया चार साल से घर में वनडे सीरीज नहीं हारी है और उसे यह रिकॉर्ड बरकरार रखने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी खासतौर से मिचेल स्टार्क के सामने, जिन्होंने पिछले दो मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। तीसरे मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है उसके अलावा टीम में शायद ही कोई बदलाव हो।
टीम इंडिया में क्या हो सकता है बदलाव?
टीम इंडिया चार साल से घर में वनडे सीरीज नहीं हारी है और उसे यह रिकॉर्ड बरकरार रखने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी खासतौर से मिचेल स्टार्क के सामने, जिन्होंने पिछले दो मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। तीसरे मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है उसके अलावा टीम में शायद ही कोई बदलाव हो।IND vs AUS 3rd ODI Match LIVE: कौन सी टीम की कितनी जीत की संभावना?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले से पहले बुधवार (22 मार्च, 2023) सुबह आठ बजे के आस-पास इंटरनेट पर इंडिया की विनिंग प्रोबैबिलिटी (जीत की संभावना) 57 फीसदी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की जीत के 43 प्रतिशत आसार दिखाए गए। हालांकि, डेटा नेट पर सर्वे के आधार पर दिखाया जाता है, जो कि जरूरी नहीं है कि सही ही हो।IND vs AUS 3rd ODI Match LIVE Updates: कब, कहां और कितने बजे से है मैच?
यह मुकाबला ठीक दोपहर डेढ़ बजे तमिलनाडु के चेन्नई शहर में बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेला जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया निर्णायक मुकाबला आज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला आज। दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा मुकाबला, जबकि टॉस आधा घंटा पहले यानी 1 बजे होगा।क्या रोहित की कप्तानी में मिलेगी जीत
सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खड़ी टीम इंडिया अगर आखिरी मैच जीतती है तो श्रीलंका, न्यूजीलैंड के बाद यह उनकी तीसरी सीरीज जीत होगी।चेन्नई की पिच का हाल
चेन्नई की पिच की बात करें तो यह स्लो गेंदबाजों के लिए मददगार है, लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाज भी इस पिच से फायदा उठा सकते हैं।क्या तीसरे मैच में वॉर्नर को मिलेगा मौका
अब तक हुए दो मैच में डेविड वॉर्नर को प्लइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। निर्णायक मुकाबले में इस बल्लेबाज को मौका मिल सकता है।सूर्यकुमार यादव पर खास नजर
सूर्यकुमार यादव अब तक इस सीरीज में एक भी रन नहीं बना पाए हैं। वह दो मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। निर्णायक मुकाबले में उनके बल्ले से बड़े स्कोर की उम्मीद होगी।बुधवार को दोपहर 1.30 बजे होगा मुकाबला
यह निर्णायक मुकाबला बुधवार को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, जबकि इसका टॉस दोपहर 1 बजे होगा।मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें
इस निर्णायक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।मिचल मार्श से रहना होगा सावधान
भारतीय गेंदबाजों को मिचेल मार्श से सावधान रहना होगा। मार्श ने दूसरे वनडे मैच में 66 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए थे।बल्लेबाजों के लिए स्टार्क बड़ी चुनौती
मिचेल स्टार्क भारतीय बल्लेबाजों के लिए अब तक बड़ी चुनौती रहे हैं। अगर टीम इंडिया को तीसरा मुकाबला जीतना है तो उसे हर हाल में स्टार्क की गेंदबाजी के सामने खास रणनीति के साथ उतरना होगा।चार साल से वनडे सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया
टीम इंडिया घर में 4 साल से वनडे सीरीज नहीं हारी है। ऑस्ट्रेलिया के पास एक बड़ा मौका है कि वह इस जीत के सिलसिले को रोके।मिचेल स्टार्क पर खास नजर
मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी पर होगी खास नजर। अब तक हुए दो मुकाबलों में उन्होंने 8 विकेट झटके हैं।रोहित और कोहली को लेनी होगी जिम्मेदारी
पिछले दो मैच में भारत का टॉप ऑर्डर फेल रहा है। ऐसे में निर्णायक मुकाबले में रोहित और कोहली को लेनी होगी जिम्मेदारी।दोनों टीम के पास सीरीज जीतने का मौका
दोनों टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।3 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर
3 मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहला मुकाबला टीम इंडिया ने दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।भारत और ऑस्ट्रेलिया निर्णायक मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला बुधवार को चेन्नई में खेला जाएगा।नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited