IND vs AUS 3rd T20I Preview: आज होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 मैच, जानिए मुकाबले की जरूरी बातें

India vs Australia 3rd T20 Match Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है और अगर वो आज का मुकाबला जीतने में सफल रही तो उसके पास सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त हो जाएगी। गुवाहाटी में होने वाले इस मुकाबले की सभी खास बातें यहां पढ़िए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 का मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज
  • आज होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 मैच
  • भारत सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा

Today's Match, IND vs AUS 3rd T20I Preview: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत के साथ पांच मैच की श्रृंखला में विजयी बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी जबकि अंतिम एकादश से बाहर होने की संभावना के बीच युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे। विश्व कप फाइनल के बाद श्रेयस अय्यर को एक हफ्ते का आराम दिया गया था लेकिन रायपुर और बेंगलुरू में होने वाले अंतिम दो मुकाबलों के लिए वह टीम में वापसी करेंगे और रुतुराज गायकवाड़ की जगह उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे।

संबंधित खबरें

IND vs AUS 3rd T20, LIVE क्रिकेट स्कोर: यहां देखें पल-पल की अपडेट

संबंधित खबरें

इसका मतलब है कि अय्यर को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी और पूरी संभावना है कि वह वर्मा की जगह लेंगे। यह बदलाव हालांकि फॉर्म से अधिक संयोजन के कारण होगा। शुरुआती दो मुकाबलों में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम बारसापारा स्टेडियम पर भी अपना दबदबा बनाना चाहेगी जहां की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजी की अनुकूल होती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed