धर्मशाला से छिना भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा तीसरा टेस्ट, इस शहर को मिल सकती है मेजबानी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी हिमाचल के धर्मशाला से छिन गई है। आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान बाकी है। ये दो शहर नए मेजबान के रूप में सबसे आगे चल रहे हैं।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम
धर्मशाला: भारत के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को शर्मसार होना पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 से 5 मार्च के बीच खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी अधूरी तैयारियों की वजह से धर्मशाला से छीन ली गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बीसीसीआई सीनियर के हवाले से धर्मशाला से मेजबानी छीने जाने की पुष्टि की गई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान अभी बाकी है। धर्मशाला से मैच छिने जाने के बाद तीसरे टेस्ट को इंदौर या राजकोट को दिए जाने की संभावना है। दोनों ही मैदान रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
अधूरा है आउटफील्ड का एक हिस्साहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने धर्मशाला के मैदान पर नई पिच और आउटफील्ड तैयार की थी। पिच पर कोई मैच नहीं खेला गया था बावजूद इसके वो बड़ा मुद्दा नहीं थी। आउट फील्ड में स्कवैर के पास का एक हिस्सा अभी तक तैयार नहीं हो सका है और यही मेजबानी छीने जाने की अहम वजह बना। साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच यहीं खेला गया था। इस मैदान पर अबतक खेला गया ये एकलौता टेस्ट मैच है। हालांकि इसके बाद इस स्टेडियम में कई वनडे और टी20 मुकाबले नियमित रूप से खेले जा चुके हैं।
मौसम के अनुरूप आउटफील्ड तैयार करने की थी योजनाहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैदान की आउटफील्ड को स्थानीय मौसम के अनुकूल तैयार करने की योजना बनाई और मानसून के खत्म होने के बाद काम शुरू कर दिया। आमतौर पर मैदानों में पिच और आउटफील्ड को नियमित तौर पर बदला जाता है। लेकिन बीच सीजन में काम शुरू किए जाने की वजह से इस साल रणजी सीजन में अपने घरेलू मैच हिमाचल की टीम धर्मशाला में नहीं खेल पाई।
समय पर खत्म हो जाएगा काम: एसपीसीएएसपीसीए के मुताबिक, मैदान में अभी भी कुछ काम होना बाकी है। खासकर पिच के अगल-बगल का काम अधूरा है। हमें आशा है कि काम मैच के शुरू होने से पहले पूरा हो जाएगा। बीसीसीआई द्वारा इन्सपेक्शन करने के बाद ही एसपीसीए निर्णय लेगा। हमने मैदान को सुखाने की प्रणाली के साथ नए सिरे से बनाया है। घास की सिंचाई के लिए स्प्रिंक्लर लगाए हैं। कुछ काम अभी भी जारी है और कुछ होना है। हालांकि मैच में अभी तीन सप्ताह का वक्त है हमें लगता है कि तब तक काम खत्म हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited