IND vs AUS 4th T20: रायपुर स्टेडियम पर करोड़ों रुपए का बिजली बिल बकाया, जनरेटर के भरोसे मैच-रिपोर्ट
Raipur Stadium unpaid bill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इससे पहले वहां पर बिजली की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक मैदान पर करोड़ों रुपए का बिल बकाया है।
रायपुर स्टेडियम ट्विटर (फोटो- ट्विटर)
Raipur Stadium unpaid bill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को खेला जाने वाला है। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मैच की शुरुआत शाम को 7 बजे होने वाली है। लेकिन इसकी शुरुआत के पहले ही एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल मैदान के कुछ हिस्सों में कथित तौर पर बिजली नहीं है। ऐसे में मैच के दौरान दिक्कत हो सकती है।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने 2009 से बकाया 3.16 करोड़ रुपये के बिल का भुगतान नहीं किया है। इस बकाया रकम के चलते पांच साल पहले स्टेडियम की बिजली काट दी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेडियम में छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के अनुरोध पर एक अस्थायी कनेक्शन लगाया गया था। हालांकि, यह कनेक्शन केवल दर्शक दीर्घा और बक्सों को कवर करता है।
जनरेटर के भरोसे चलेंगी फ्लड लाइटें- रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर स्टेडियम की फ्लह लाइटें बिजली के अभाव के चलते जनरेटर के भरोसे चलाई जाएंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि रायपुर ग्रामीण मंडल प्रभारी अशोक खंडेलवाल ने कहा है कि सचिव क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम की क्षमता बढ़ाने के लिए आवेदन किया है. वर्तमान क्षमता 200 केवी है और 1000 केवी क्षमता में अपग्रेड को मंजूरी दे दी गई है, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है।2018 में यह मुद्दा पहली बार तब सामने आया जब हाफ मैराथन में भाग लेने वाले एथलीटों ने शिकायत की कि स्टेडियम के अंदर बिजली नहीं है।
इसीलिए नहीं भरा गया बिजली बिल
स्टेडियम के निर्माण के बाद, रखरखाव का काम लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सौंप दिया गया, जबकि बाकी जिम्मेदारियां खेल विभाग को सौंप दी गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों विभाग बकाया बिजली बिल के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।बिजली कंपनी ने दोनों विभागों को कई बार रिमाइंडर भेजा है, लेकिन आज तक बिल का भुगतान नहीं हुआ है।सीएससीएस के मीडिया समन्वयक तरूणेश सिंह परिहार ने कहा, "जहां तक स्टेडियम की रोशनी का सवाल है, मुझे नहीं पता कि कितना बिल बकाया है, लेकिन सीएससीएस के नाम पर एक अस्थायी कनेक्शन लिया गया है।" ऐसे में अब देखना होगा कि मैच अच्छी तरह से आयोजित किया जाता है कि नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited