IND vs AUS 4th T20I Preview: आज भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 मुकाबला, जानें इस मैच की जरूरी बातें

IND vs AUS 4th T20 Preview: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच आज चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारत ने अच्छी बढ़त बनाई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टी20 जीतकर सीरीज को 1-2 पर लाकर खड़ा कर दिया है। आज का मुकाबला रायपुर के मैदान पर खेला जाना है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • आज होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 मैच
  • रायपुर में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला
  • इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल मौजूद नहीं रहेंगे

IND vs AUS 4th T20I Preview: भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को यहां चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उतरेगी तो ग्लेन मैक्सवेल की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए युवा गेंदबाज डैथ ओवरों में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। तीसरे मैच में भारत के दूसरे दर्जे के गेंदबाज आखिरी दो ओवरों में 43 रन बनाने से भी आस्ट्रेलिया को रोक नहीं सके । आस्ट्रेलिया ने 223 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करके मैच जीता।

प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवरों में 68 और आखिरी ओवर में 21 रन दे डाले । दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है और वह नयी गेंद से उपयोगी साबित हो सकते हैं । वहीं एक मैच के ब्रेक के बाद डैथ ओवरों के विशेषज्ञ मुकेश कुमार भी टीम में लौटे हैं। प्रसिद्ध और आवेश खान के पास विविधता और नयेपन का अभाव दिखा । दोनों ने 130 या 140 की रफ्तार से गेंदबाजी की लेकिन गेंद की लैंग्थ में विविधता नहीं ला सके जिससे बल्लेबाज के लिये उसे भांपना आसान हो गया । इसके अलावा दोनों प्रभावी यॉर्कर डालने में भी नाकाम रहे।

बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर की वापसी के मायने हैं कि तिलक वर्मा को बाहर रहना पड़ सकता है चूंकि यशस्वी जायसवाल, रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, कप्तान सूर्यकुमार यादव और फिनिशर रिंकू सिंह का चयन तो तय है। भारतीय टीम मैक्सवेल की कमी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी जिन्होंने अपने दम पर आस्ट्रेलिया को तीसरा मैच जिताया था । उन्होंने 48 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी खेली थी । स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा भी स्वदेश लौट चुके हैं चूंकि वे विश्व कप टीम में भी थे और भारत में प्रवास काफी लंबा हो गया था।

End Of Feed