IND vs AUS 5th T20 Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में जीता भारत, 4-1 सीरीज किया अपने नाम
IND vs AUS 5th T20 India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 6 रन से जीतकर 4-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया।
IND vs AUS 5th T20 Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में जीता भारत, 4-1 सीरीज किया अपने नाम
IND vs AUS 5th T20 Highlights: चिन्नास्वामी में खेले जा रहे 5वें टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 10 रन की दरकार थी, लेकिन अर्शदीप ने केवल 9 रन दिए और मैथ्यू वेड को आउट कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैच की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के अक्षर पटेल की 31 रन की पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए।
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया ने 6 रन से जीता मैच
आखिरी ओवर में अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 154 रन के स्कोर पर रोक दिया और 6 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 10 रन चाहिए थे, लेकिन अर्शदीप ने केवल 3 रन दिए और वेड का विकेट भी चटकाया।IND vs AUS Live Score: मुकेश कुमार ने एक ओवर में झटके दो विकेट
मुकेश कुमार ने एक ही ओवर में 2 विकेट झटककर टीम इंडिया की स्थिति मजबूत कर दी है। ऑस्ट्रेलिया 129 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी है।IND vs AUS Live Score: अक्षर पटेल ने कराई वापसी
अक्षर पटेल ने खतरनाक दिख रहे टिम डेविड को आउट कर मैच में टिम इंडिया की वापसी करा दी है। डेविड 17 रन बनाकर आवेश खान के हाथो कैच आउट हुए।IND vs AUS Live Score: बिश्नोई के शिकार बने हेड
रवि बिश्नोई ने ट्रेविस हेड को 28 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर में 48 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है।IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया पहला विकेट
मुकेश कुमार ने जोश फिलिप को 5 रन के स्कोर पर भेजा पवेलियन, तेजी से रन बना रहे हैं ट्रेविस हेड, 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया ने 161 रन का लक्ष्य रखा
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए हैं।IND vs AUS Live Score: 15वें ओवर में भारत के 100 रन
भारत ने 15वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं। अय्यर और अक्षर बल्लेबाजी कर रहे हैं।IND vs AUS Live Score: आधे ओवर खत्म, 61/4 टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है। 10 ओवर के बाद टीम इंडिया केवल 61 रन बना पाई है जबकि उसने 4 विकेट गंवा दिया है। अच्छी बात यह है कि श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा अभी भी खेल रहे हैं।IND vs AUS Live Score: 6 रन बनाकर आउट हुए रिंकू
शानदार फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह भी 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 55 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने चौथा विकेट गंवा दिया है।IND vs AUS Live Score: सूर्यकुमार यादव भी हुए आउट
सूर्यकुमार यादव भी 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 46 रन के स्कोर पर भारत ने अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को खो दिया है।IND vs AUS Live Score: मिला-जुला रहा पावरप्ले
पावरप्ले में टीम इंडिया ने 7 की औसत से 42 रन तो बनाए लेकिन उसने अपनी ओपनिंग जोड़ी को खो दिया। जायसवाल 21 और गायकवाड़ 10 रन बनाकर आउट हो गए।IND vs AUS Live Score: गायकवाड़ भी हुए आउट
10 रन बनाकर आउट हुए गायकवाड़, 34 रन के स्कोर पर लगा टीम इंडिया को दूसरा झटका।IND vs AUS Live Score: 33 रन के स्कोर पर भारत ने गंवाया पहला विकेट
33 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। जायसवाल 21 रन बनाकर बेहरनडॉर्फ का शिकार बने हैं। वह 5वीं बार पावरप्ले में आउट हुए हैं।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया की धीमी शुरुआत
2 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 8 रन बना लिए हैं। गायकवाड़ 5 और जायसवाल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs AUS Live Score: अर्शदीप सिंह की वापसी, देखें प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंहIND vs AUS Live Score: एक बदलाव के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघाIND vs AUS Live Score: पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया
एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया 1 बदलाव के साथ उतरी है।IND vs AUS Live Score: टॉस के लिए मैदान में आ चुके हैं दोनों कप्तान
टॉस के लिए दोनों टीम के कप्तान मैदान में आ चुके हैं और बस थोड़ी देर में होने वाला है टॉस।IND vs AUS Live Score: मैच से पहले देखें टीम इंडिया की मस्ती
𝙒𝙧𝙤𝙣𝙜 𝙖𝙣𝙨𝙬𝙚𝙧𝙨 𝙤𝙣𝙡𝙮 😃
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
🔹Captain Suryakumar Yadav
🔹Washington Sundar
🔹Arshdeep Singh
🔹Prasidh Krishna
Whose answers convinced you the most? 😎
WATCH 🎥🔽 - By @28anand | #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/NzydJjyFai
IND vs AUS Live Score: सीरीज में 3-1 से आगे है टीम इंडिया
इस सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। उसके पास इस बढ़त को 4-1 करने का सुनहरा मौका है।IND vs AUS Live Score: चिन्नास्वामी में बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले
चिन्नासावामी क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है। आईपीएल में हुए 14 मैच में से 9 मैच में यहां 180 से ज्यादा का स्कोर बना है। ऐसे में एक बार फिर गेंदबाजों की इस मैदान पर खूब पिटाई होने वाली है।IND vs AUS Live Score: जीत के साथ दौरा खत्म करना चाहेंगे वेड
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड इस दौरे को जीत के साथ खत्म करना चाहेंगे, लेकिन समस्या यह है कि ट्रेविस हेड को छोड़कर सभी मैच विनर स्वदेश लौट चुके हैं।IND vs AUS Live Score: प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव
एक बार फिर टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। इसके तहत अक्षर पटेल के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।IND vs AUS Live Score: कहां देख सकते हैं मैच का लाइव स्ट्रीमिंग
इस मैच को आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर बिना किसी शुल्क के देख सकते हैं।IND vs AUS Live Score: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
आज का मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 6.30 बजे होगा।IND vs AUS Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां टी20 आज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है।ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: रोहित-अगरकर पहुंचे BCCI ऑफिस, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का आज होगा ऐलान
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, विदर्भ और कर्नाटक के बीच फाइनल मुकाबला
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited