IND vs AUS 5th Test Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को दी 6 विकेट से मात, टीम इंडिया का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म हुआ 10 साल का दबदबा
India Vs Australia 5th Test Match Day 3 Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन 6 विकेट से मात देकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया और 10 साल से टीम इंडिया चल रहा दबदबा खत्म कर दिया। ऐसा रहा सिडनी टेस्ट का हाल।
IND vs AUS 5th Test Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को दी 6 विकेट से मात, टीम इंडिया का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म हुआ 10 साल का दबदबा
India Vs Australia 5th Test Match Day 3 Highlights: भारतीय टीम का सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखने का सपना टूट गया। रविवार को सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम को 6 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य का ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड 34 और डेब्यूटेंट बेउ वेबस्टर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का एक दशक से चला आ रहा दबदबा खत्म कर दिया। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 2014-15 में जीत हासिल की थी। भारत के खिलाफ सीरीज 3-1 के अंतर से अपने नाम करके ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपना टिकट भी पक्का कर लिया है। जहां उसकी लगातार दूसरी खिताबी जीत के लिए टेम्बा बावूमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम से होगा।
जसप्रीत बुमराह की खली टीम इंडिया को कमी
तीसरे दिन भारतीय टीम को दूसरी पारी में 39.5 ओवर में 157 रन पर ढेर करने के बाद जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने तेज शुरुआत दी। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने का नुकसान टीम इंडिया को हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि तेज शुरुआत के बाद जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवा दिए थे और भारतीय टीम मैच में वापस लौटती दिख रही थी। लेकिन उस्मान ख्वाजा ने एक छोर संभाले रखा और ट्रेविस हेड के साथ मिलकर टीम को जीत की ओर बढ़ा दिया। ख्वाजा के 41 रन बनाकर आउट होने के बाद हेड ने बेउ वेबस्टर के साथ मिलकर टीम को 27 ओवर में चायकाल से पहले जीत दिला दी। दूसरी पारी प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किए। वेबस्टर दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 39 रन बनाए। पहली पारी में वेबस्टर ने 57 रन की पारी खेली थी।
दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर हुआ भारत
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 39.5 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। दूसरे दिन के स्कोर 6 विकेट पर 141 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया अपने खाते में 16 रन जोड़ सकी और चार विकेट गंवा दिए। पहली पारी में टीम इंडिया ने 4 रन की बढ़त हासिल की थी। ऐसे में भारत के पास कुल 161 रन की बढ़त हो गई है। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच में जीत के लिए 162 रन बनाने हैं। तीसरे दिन भारत को पहला झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा। पैट कमिंस ने उन्हें विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच करा दिया। जडेजा 13 रन बना सके। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर को कमिंस ने बोल्ड कर दिया। वो 12 रन बना सके। अंत में स्कॉट बोलैंड ने सिराज और बुमराह को आउट करके टीम इंडिया की दूसरी पारी को 157 रन पर समेट दिया। बोलैंड ने 45 रन देकर 6 विकेट और कमिंस ने 44 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। एक सफलता बेउ वेबस्टर के रूप में मिली। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली।
भारत ने दूसरे दिन दूसरी पारी में बनाए 6 विकेट पर 141 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 32 ओवर में 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ढेर करके 4 रन की बढ़त भारतीय टीम ने हासिल की थी। ऐसे में दूसरी पारी में भारतीय टीम ने ऋषभ पंत की 33गेंद की 61 रन की आतिशी पारी खेली और भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति में तीन अंक के आंकड़े तक पहुंचाया। वॉशिंगटन सुंदर 6 और रवींद्र जडेजा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम के पास 145 रन की कुल बढ़त हो गई है। दूसरे दिन सिडनी की पिच पर कुल 15 विकेट गिरे।
पहली पारी में भारत ने हासिल की 4 रन की बढ़त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांच मैच की सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 185 रन बनाकर ढेर हो गई थी। जिसके जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया था। सैम कोंस्टास बुमराह के साथ तकरार के बाद 7 रन बनाकर नाबाद वापस पवेलियन लौटे थे।
भारत के नाम रहा पहला सत्र
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 9 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन जल्दी ही जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को विकेट के पीछे कैच कराकर दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में सैम कोंस्टास और ट्रेविस हेड को स्लिप पर कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 39 रन कर दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और बेउ वेबस्टर ने पांचवें विकेट के लिए 57 (92) रन की साझेदारी करके टीम को संभाला। लेकिन 100 रन के स्कोर तक पहुंचने से पहले स्टीव स्मिथ को प्रसिद्ध कृष्णा ने स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया। स्मिथ 33(57) रन बनाकर पवेलियन लौटे। लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन के आंकड़े को पार किया। पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 26 ओवर में 4 विकेट खोकर 92 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन लंच के बाद 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं।
181 रन पर खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
दूसरे दिन लंच के बाद भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में एलेक्स कैरी और डेब्यूटेंट बेउ वेबस्टर ने लंच के बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर स्कोर को 137 रन तक पहुंचाया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को कृष्णा ने कैरी की गिल्लियां बिखेरकर तोड़ा। कैरी ने 21 रन बनाए। इस दौरान डेब्यूटेंट वेबस्टर ने अपना अर्धशतक 92 गेंद में 5 चौके की मदद से पूरा किया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए। नीतीश रेड्डी ने पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क का शिकार किया। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने वेबस्टर की पारी खत्म की। वहीं स्कॉट बोलैंड को सिराज ने बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी 57 रन की पारी वेबस्टर ने खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने 33 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने 21 रन की पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट सिराज और कृष्णा ने लिए। 2-2 सफलता बुमराह और नीतीश रेड्डी को मिली। भारतीय टीम पहली पारी में 4 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया की पारी के खत्म होते ही अंपायर्स ने चायकाल का ऐलान कर दिया।
पहले दिन के खेल का ऐसा रहा था हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम 72.2 ओवर में 185 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 2 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर स्लिप पर केएल राहुल के हाथों लपके गए। उनके आउट होते ही अंपायर्स ने दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी। भारतीय टीम के पास पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद 176 रन की बढ़त है। सैम कोंस्टास 7 रन बनाकर नाबाद है।
भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम 72.2 ओवर में 185 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम के बल्लेबाजों का हाल कंगारू बल्लेबाजों ने बेहल कर दिया। खिलाड़ी पिच पर तो पैर जमाने में सफल रहे लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए।
खराब रही भारत की शुरुआत 17 रन पर गंवाए दो विकेट
भारत के लिए बल्लेबाजी का आगाज करने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी उतरी। लेकिन दोनों ने निराश किया। यशस्वी जायसवाल 10 और केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए। 17 के स्कोर पर भारत की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद विराट और गिल ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 40(100) रन की साझेदारी हो गई थी लेकिन लंच से ठीक पहले नाथन लॉयन ने गिल को स्लिप पर कैच कराकर भारत को तीसरा झटका दिया। गिल 20 रन बनाकर आउट हुए।
विराट फिर फंसे ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर
दूसरे सत्र में विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने की गलती कर बैठे और 17 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर लपके गए। भारत को लगा ये चौथा झटका था। इसके बाद पंत और जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। लेकिन 57वें ओवर में पंत बोलैंड की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में चूक गए और पैट कमिंस ने उनका कैच लपक लिया। पंत ने 40(98) रन बनाए। इसके बाद अगली ही गेंद पर नीतीश रेड्डी स्लिप पर बोलैंड की गेंद पर स्मिथ के हाथों लपके गए। भारत का स्कोर अचानक 6 विकेट पर 120 रन हो गया। 134 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा 26(95) रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। यह टीम इंडिया को लगा सातवां झटका था। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर विवादास्पद रूप से विकेट के पीछे कमिंस की गेंद पर लपके गए। उन्होंने 14 रन बनाए। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा 3 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हुए।
बुमराह ने खेली 17 गेंद पर 22 रन की आतिशी पारी
अंत में जसप्रीत बुमराह ने 17 गेंद में 22 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को 185 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए बोलैंड ने 4 विकेट, मिचेल स्टार्क ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए। एक सफलता नाथन लॉयन को मिली। भारत के लिए पंत के 40 रन के अलावा रवींद्र जडेजा ने 26, बुमराह ने 22, गिल ने 20 और विराट ने 17 रन की पारी खेली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 की बढ़त बना चुका है। ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बनाए रखने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। ऐसे में भारतीय टीम किसी भी सूरत में इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज 2-2 से बराबर करने उतरी है।सीरीज के बराबरी पर समाप्त होने से टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट सीरीज के फाइनल में पहुंचने की संभावना ना के बराबर बरकरार रहेगी। इस मुश्किल स्थिति में भारतीय टीम फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बगैर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मैदान में उतरी। टीम मैनेजमेंट या कहें रोहित का यह बोल्ड डिसीजन है क्योंकि वर्तमान परिस्थिति में टीम के लिए जीत जरूरी है और उसे हासिल करने के लिए किसी भी तरह के कदम उठाने को टीम मैनेजमेंट तैयार है। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान करते हुए मिचेल मार्श को बाहर का रास्ता दिखाया और बेउ वेबस्टर को डेब्यू का मौका दिया है। वो भी एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। यह मेलबर्न में जीत हासिल करने वाली कंगारू टीम में हुआ एकलौता बदलाव है। टीम इंडिया सिडनी में तीन बदलाव के साथ उतरी है। रोहित शर्मा के अलावा एमसीजी में खेलने वाले आकाशदीप पीछ की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। वहीं रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, बेउ वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड।
भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, नीतीश रेड्डी, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह(कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
IND vs AUS LIVE Score: बोलैंड बने प्लेयर ऑफ द मैच, बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज
सिडनी टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले स्कॉट बोलैंड को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज में 32 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने कटाया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट
भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट कटा लिया है। फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत होगी।IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट 6 विकेट से जीता
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी में खेले सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में 6 विकेट से मात दी। जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड 34 और बेउ वेबस्टर 39 रन बनाकर नाबाद रहे।IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर में बनाए 4 विकेट पर 134 रन
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 28 रन और ऑस्ट्रेलिया को बनाने हैं। हेड 27 और वेबस्टर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 21 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं। हेड 20 और वेबस्टर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए 43 रन ऑस्ट्रेलिया को और बनाने हैं।IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में बनाए 111/4 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 51 रन उसे और बनाने हैं। हेड 17 और वेबस्टर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में बनाए 104/4 रन
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। हेड 16 और वेबस्टर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs AUS LIVE Score: ख्वाजा बने सिराज का 100वां टेस्ट शिकार
उस्मान ख्वाजा की पारी का अंत मोहम्मद सिराज ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर किया। ख्वाजा 41 रन बनाकर पंत के हाथों लपके गए। ख्वाजा सिराज के टेस्ट करियर का 100वां शिकार बने। उन्होंने 36वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की।IND vs AUS LIVE Score: 100 रन के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 17.5 ओवर में अपने 100 रन पूरे किए। 18 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। ख्वाजा 41 (44) और हेड 16 (19) रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 58 रन और बनाने हैं।IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 81 रन
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं।IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 75 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। जीत के लिए उसे 87 रन और बनाने हैं। हेड 7 और ख्वाजा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs AUS LIVE Score: लंच के बाद शुरू हुआ खेल
सिडनी टेस्ट में लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेसिया ने 3 विकेट पर 71 रन से आगे खेलना शुरू किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।IND vs AUS LIVE Score: लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 3 विकेट पर 71 रन
सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम को 157 रन पर ढेर करने के बाद जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन 13 ओवर में बना लिए हैं। जीत के लिए उसे 91 रन और बनाने हैं। हेड 5 और ख्वाजा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 70 रन
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं। हेड 5 और ख्वाजा 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए 92 रन ऑस्ट्रेलिया को और बनाने हैं।IND vs AUS LIVE Score: बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड
स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने ट्रेविस हेड उतरे हैं। ख्वाजा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 104 रन और बनाने हैं।IND vs AUS LIVE Score: 10 हजारी बनने से चूके स्मिथ
स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने से चूक गए। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 5 रन की दरकार थी लेकिन स्मिथ केवल 4 रन बना सके और 9999 रन के आंकड़े तक पहुंच सके।IND vs AUS LIVE Score: भारत को मिली तीसरी सफलता, कृष्णा ने किया स्मिथ का शिकार
भारतीय टीम को तीसरी सफलता 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार बाउंसर की मदद से दिलाई और यशस्वी जायसवाल ने स्लिप में शानदार कैच लपक लिया। स्मिथ 4 रन बना सके। भारत को 58 रन के स्कोर पर तीसरी सफलता मिली।IND vs AUS LIVE Score: बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ
मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने उतरे हैं।IND vs AUS LIVE Score: कृष्णा ने किया लाबुशेन का शिकार
162 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय टीम ने दूसरी सफलता आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन के रूप में हासिल की। लाबुशेन स्लिप पर खड़े जायसवाल के हाथों लपके गए। 20 गेंद का सामना करते हुए लाबुशेन 6 रन बना सके। 52 के स्कोर पर दूसरा झटका ऑस्ट्रेलिया को लगा।IND vs AUS LIVE Score: तेज शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचा 50 के पार
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.2 ओवर में 50 रन के आंकड़े को पर कर लिया। टीम ने 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। लाबुशेन 6 और ख्वाजा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए मेजबान टीम को 111 रन और बनाने हैं।IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर में बनाए 1 विकेट पर 41 रन
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए हैं। ख्वाजा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं लाबुशेन खाता खोले बगैर खेल रहे हैं। जीत के लिए 121 रन ऑस्ट्रेलिया को और बनाने हैं।IND vs AUS LIVE Score: कोंस्टास बने कृष्णा का शिकार
सैम कोंस्टास के रूप में भारत को पहली सफलता प्रसिद्ध कृष्णा ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर दिलाई। तेजी से रन बनाने की कोशिश में कोंस्टास वॉशिंगटन सुंदर के हाथों लपके गए। उन्होंने 22(17) रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। ख्वाजा का साथ देने मार्नस लाबुशेन उतरे हैं। ख्वाजा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया की आतिशी शुरुआत, 3 ओवर में बनाए 35/0 रन
सिडनी टेस्ट में जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 35 रन बना लिए हैं। कोंस्टास 18(12) और ख्वाजा 5(6) रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए 127 रन और बनाने हैं।IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने 2 ओवर में बनाए बगैर नुकसान के 26 रन
जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं। सैम कोंस्टास 9 और उस्मान ख्वाजा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने दो ओवर में 12 रन एक्सट्रा के रूप में दिए हैं।IND vs AUS LIVE Score: बुमराह गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे
भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करने जसप्रीत बुमराह नहीं उतरे। गेंदबाजी की शुरुआत सिराज ने की और दूसरे छोर से गेंद डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं।IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया की आतिशी शुरुआत
जीत के लिए सिडनी टेस्ट में 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने आतिशी शुरुआत करते हुए पहले ओवर में 13 रन जोड़ लिए हैं। कोंस्टास 5 और ख्वाजा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 149 रन और बनाने हैं।IND vs AUS LIVE Score: बोलैंड ने चटकाए 6 विकेट
सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम को आखिरी झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा। बुमराह स्कॉट बोलैंड का पारी में छठा शिकार बने। बुमराह खाता खोले बगैर बोल्ड हो गए। बोलैंड ने 16.5 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं। भारत की दूसरी पारी 39.5 ओवर में 157 रन पर समाप्त हो गई। प्रसिद्ध कृष्णा 1 रन बनाकर नाबाद रहे।IND vs AUS LIVE Score: बोलैंड ने झटका पंजा, सिराज बने पांचवां शिकार
स्कॉट बोलैंड ने 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय टीम को दूसरी पारी का नौवां झटका मोहम्मद सिराज के रूप में दिया। यह बोलैंड को मिला पांचवां विकेट था।IND vs AUS LIVE Score: बल्लेबाजी करने उतरे बुमराह
सिडनी में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे हैं। सिराज 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने 39 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बना लिए हैं। भारत के पास कुल 161 रन की बढ़त हो गई है।IND vs AUS LIVE Score: पैट कमिंस ने किया वॉशिंगटन सुंदर का शिकार, भारत को लगा आठवां झटका
भारतीय टीम को आठवां झटका तीसरे दिन पैट कमिंस ने वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दिया। डिफेंस करने की कोशिश में सुंदर बोल्ड हो गए। उन्होंने 12 रन बनाए। सुंदर के आउट होते ही टीम इंडिया का स्कोर 38.4 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन हो गया है। टीम इंडिया के पास 161 रन की बढ़त हो गई है।<b>IND vs AUS LIVE Score: वॉशिंगटन सुंदर ने जड़ा चौका, 159 की हुई भारत की बढ़त</b>
वॉशिंगटन सुंदर ने पैट कमिंस की गेंद पर थर्ड मैन बाउंड्री की दिशा में चौका जड़ा। भारत ने 37 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। भारत के पास अब 158 रन की बढ़त हो गई है। सुंदर 12 और सिराज 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs AUS LIVE Score: भारत ने छुआ 150 रन का आंकड़ा
भारतीय टीम ने अपनी दूसरा पारी में 150 रन 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर पूरे कर लिए। भारतीय टीम के पास अबकुल 154 रन की बढ़त हो गई है। सुंदर 7 और सिराज 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs AUS LIVE Score: बल्लेबाजी करने उतरे सिराज
रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने मोहम्मद सिराज उतरे हैं।IND vs AUS LIVE Score: जडेजा बने कमिंस का शिकार, भारत ने गंवाया सातवां विकेट
भारतीय टीम को दूसरी पारी का सातवां और तीसरे दिन का पहला झटका पैट कमिंस ने पारी के 35वें ओवर की चौथी गेंद पर दिया। जडेजा चौका जड़ने के बाद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच दे बैठे। उन्होंने 13 रन बनाए। भारत के पास कुल बढ़त 151 रन की होग गई है। 147 के स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा।IND vs AUS LIVE Score: जडेजा ने जड़ा दिन का पहला चौका
रवींद्र जडेजा ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर पैट कमिंस के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर स्कवैर कट शॉट खेलकर चौका जड़ा।IND vs AUS LIVE Score: भारत ने 34 ओवर में बनाए 6 विकेट पर 143 रन
भारतीय क्रिकेट टीम ने 34 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं। सुंदर 7 और जडेजा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के पास कुल बढ़त 147 रन की बढ़त हो गई है।IND vs AUS LIVE Score: बुमराह की चोट पर उपलब्ध नहीं है आधिकारिक अपडेट
जसप्रीत बुमराह की चोट पर कोई आधिकारिक अपडेट उपलब्ध नहीं है। बुमराह बल्लेबाजी तो करेंगे लेकिन गेंदबाजी को लेकर अभी भी संशय बरकरार है।IND vs AUS LIVE Score: 6 विकेट पर 141 रन से आगे खेलने उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम 6 अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरेगी। रवींद्र जडेजा 8 (39) और वॉशिंगटन सुंदर 6 (17) रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs AUS LIVE Score: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है।IND vs AUS LIVE Score: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाए 4 विकेट पर 141 रन
सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर पहली पारी में ढर करने के बाद अपनी दूसरी पारी में 32 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर 6 (17) और रवींद्र जडेजा 8 (39) रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के पास कुल 145 रन की बढ़त हो गई है।IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में दोबारा गेंदबाजी करने क्यों नहीं आए बुमराह, खुद बताई बड़ी वजह
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार के बाद सुनील गावस्कर ने उठाए बैटिंग कोच पर सवाल
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने किया रिकॉर्डतोड़ यादगार प्रदर्शन, चुने गए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ नहीं हासिल कर पाए बड़ी उपलब्धि, कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
EXPLAINED: सिडनी टेस्ट में हार के बाद क्या WTC फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया? जानें समीकरण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited