WPL 2023: आईपीएल के पहले सीजन की तरह विमेंस प्रीमियर लीग में भी भारतीय कप्तान का सामना इस देश के कप्तान से होगा

Indian Premier League vs Womens Premier League : विमेंस प्रीमियर लीग का खिताबी मुकाबला रविवार को मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इस मुकाबले में आईपीएल के पहले सीजन के खिताबी मुकाबले की यादें ताजा हो जाएगी।

हरमनप्रीत कौर और मेन लैनिंग। (फोटो- डब्ल्यूपीए के ट्विटर से)

Indian Premier League vs Womens Premier League : विमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच अंतिम मोड़ पर है। लीग में न केवल खिलाड़ियों ने बल्ले से, बल्कि गेंद से भी कई मैच का रूख बदलकर मैच में रोमांच भर दिया। विमेंस प्रीमियर लीग का खिताबी मुकाबला रविवार को मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का सामना मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इस मुकाबले को देसी बनाम विदेश कप्तान की तरह देखा जा रहा है। विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में आईपीएल के पहले सीजन की खिताबी मुकाबले की याद ताजा हो जाएगी।

आईपीएल के इस सीजन की याद होगी ताजा

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के खिताबी मुकाबले में भारतीय कप्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया कप्तान होंगी। आईपीएल के पहले सीजन के फाइनल की बात करें तो इस मुकाबले में भी भारतीय कप्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया कप्तान का आमना-सामना हुआ था। वहीं नजारा एक बार फिर मैदान पर देखने को मिलेगा।

End Of Feed