IND vs AUS 5th Test, Sydney Weather Update: क्या बारिश फेरेगी टीम इंडिया की सीरीज में बराबरी के अरमानों पर पानी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी, 2025 से खेला जाएगा। आइए जानते हैं मैच से पहले और मैच के दौरान कैसा रहेगा सिडनी में मौसम का हाल?

Sydney Cricket team

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (साभार SCG Twitter)

Sydney Weather 3 January 2025 Rain Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। भारतीय टीम चार मैच के बाद सीरीज में 1-2 के अंतर से पीछे है। सीरीज के पर्थ में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद उसे एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में हार का मुंह देखना पड़ा था। ब्रिस्बेन में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भी ड्रॉ रहा। सीरीज तीन टेस्ट के बाद 1-1 की बराबरी पर थी। इसके बाद मेलबर्न में खेला गया सीरीज का चौथा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही। ऐसे में अब मुकाबला पांचवें और अंतिम टेस्ट में आ पहुंचा है। जहां सीरीज में हार जीत का फैसला मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा। लेकिन इस मुकाबले के ऊपर बारिश के बादल मंडरा रहा है। ब्रिस्बेन की तरह ये मुकाबला भी बारिश से प्रभावित हो सकता है।

सिडनी में छाए रहेंगे बादल

एकुवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों सिडनी के आसमान पर लगातार बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। तीन जनवरी से सिडनी में मैच खेला जाना है। एक जनवरी से ही सिडनी में बारिश का मौसम बनने लगा है। बुधवार को सिडनी में बादल छाए हुए हैं। तेज गर्मी के बीच बारिश की संभावना 44 प्रतिशत तक है जो गुरुवार को बढ़कर 55 प्रतिशत तक हो जाएगी। मैच से एक दिन पहल सिडनी का आसमान बादलों से पटा रहेगा। तूफान आने की भी संभावना है।

पहले और तीसरे और पांचवें दिन हो सकती है बारिश

गुरुवार की सुबह और रात बारिश की संभावना है। बारिश शुक्रवार(3 जनवरी, 2025) सुबह सात बजे तक होती रहेगी। हालांकि मैच के शुरू होने के दौरान बारिश की संभावना 6 से 7 प्रतिशत के बीच है। लेकिन मैदान के सूखने और तैयार करने में लगने वाले वक्त पर मैच के शुरू होने का वक्त निर्धारित होगा। दोपहर के वक्त मैदान पर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना ना के बराबर है। इसके बाद शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए। रविवार दोपहर को थोड़ी सी फुहारें पड़ सकती हैं। मैच के पांचवें और आखिरी दिन बारिश की संभावना 80 प्रतिशत तक है। ऐसे में मैच बारिश की भेंट चढ़ता है या इसका नतीजा आता है ये देखने की बात होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited