IND vs AUS: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले वनडे में इन पांच खिलाड़ियों पर विभिन्न वजहों से नजरें होंगी। आइए उन खिलाड़ियों के पिछले कुछ दिनों के प्रदर्शन पर नजर डालें।

India-vs-Australia

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। भारतीय टीम 2-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम की थी। सीरीज के पहले दो मैच तीन दिन से भी कम समय में गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करते हुए इंदौर टेस्ट अपने नाम किया। इसके बाद पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम को इंदौर में जीत दिलाई और अहमदाबाद में टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रहे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज में पलट जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज के पहले वनडे में दोनों टीमों के किन पांच खिलाड़ियों पर क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें होंगी।

शुभमन गिल(Shubman Gill): साल 2023 शुभमन गिल के लिए बेहद शुभ साबित हुआ है। पिछले तीन महीने में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धमाल मचा रहे गिल वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार टेस्ट शतक जड़ने के बाद गिल मुंबई में रंगीन जर्सी में उनका सामना करना करने पहुंचे हैं। ऐसे में गिल के बल्ले पर सबकी नजरें रहेंगी। हर कोई ये देखना चाहता है कि गिल का बल्ला अब क्या गुल खिलाएगा। इस साल खेले 6 वनडे की 6 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए गिल 113.40 के औसत से 567 रन बना चुके हैं जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने के मामले में भी वो 73 रन दूर हैं। ऐसे में अगर शुभमन गिल का बल्ला चल निकला को कंगारू गेंदबाजों के सामने मुसीबत खड़ी हो जाएगी।

केएल राहुल(KL Rahul):खराब फॉर्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर और अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के दो टेस्ट मैचों में एकादश में जगह नहीं पाने वाले केएल राहुल पर सबकी नजरें शुक्रवार को मुंबई के इ़डेन गार्डन्स में होंगी। राहुल को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पांचवें पायदान पर खेलने का मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या ये स्पष्ट कर चुके हैं गिल और किशन की जोड़ी पारी की शुरुआत भारतीय टीम के लिए पहले वनडे में करेगी। ऐसे में केएल राहुल के पास भारतीय टीम में अपनी जगह बचाए रखने का यह आखिरी मौका है। अगर वो मुंबई में नाकाम रहते हैं तो वनडे टीम में भी उनके भविष्य पर सवाल खड़े हो जाएंगे।

हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya): वनडे क्रिकेट में पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालने जा रहे हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर सबकी नजरें शुक्रवार को इडेन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान रहेंगी। हार्दिक पांड्या भारतीय परिस्थितियों में वनडे क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन करते हैं और बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में कितना और कब योगदान करते हैं ये देखने वाली बात होगी। उनके रहने से निश्चित तौर टीम को निश्चित तौर पर संतुलन मिलता है। ऐसे में आगामी विश्व कप के लिहाज से कंगारुओं के खिलाफ प्रदर्शन के आधार पर टीम में उनकी भूमिका तय होगी।

एडम जम्पा(Adam Zampa): भारत के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किए गए लेग स्पिनर एडम जंपा पर वानखेड़े में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे में नजरें रहेंगी। जम्पा ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल नहीं किए जाने पर नाखुशी जाहिर की थी। ऐसे में वो वनडे फॉर्मेट में अपनी उपयोगिता साबित करने की पुरोजर कोशिश करेंगे और विश्व कप के लिए टीम में चुने जाने के लिए अपनी दावेदारी भी पेश करेंगे। जम्पा साल 2019 के विश्व कप के बाद से अबतक दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने 28 मैच में कुल 62 विकेट 20.61 के औसत से अपने नाम किए हैं। इस रेस में उनके सबसे करीबी गेंदबाद मेहदी हसन मिराज 35 मैच में 49 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

ग्लेन मैक्सवेल( Glenn Maxwell): एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से चोटिल होकर ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर जाने वाले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए बेताब हैं। भारतीय सरजमीं पर मैक्सवेल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वो गेंदबाजी के साथ-साथ तेज गति से भी बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में भारत दौरा उनके लिए आगामी विश्व कप के लिए खुद को अहम सदस्य साबित करने के साथ-साथ चोट से उबरकर अपनी वापसी करने की भी है। ऐसे में मैक्सवेल के प्रदर्शन पर हर किसी की नजर रहेगी कि वो क्या गुल इस सीरीज में खिलाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited