IND vs AUS: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले वनडे में इन पांच खिलाड़ियों पर विभिन्न वजहों से नजरें होंगी। आइए उन खिलाड़ियों के पिछले कुछ दिनों के प्रदर्शन पर नजर डालें।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। भारतीय टीम 2-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम की थी। सीरीज के पहले दो मैच तीन दिन से भी कम समय में गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करते हुए इंदौर टेस्ट अपने नाम किया। इसके बाद पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम को इंदौर में जीत दिलाई और अहमदाबाद में टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रहे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज में पलट जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज के पहले वनडे में दोनों टीमों के किन पांच खिलाड़ियों पर क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें होंगी।

संबंधित खबरें

शुभमन गिल(Shubman Gill): साल 2023 शुभमन गिल के लिए बेहद शुभ साबित हुआ है। पिछले तीन महीने में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धमाल मचा रहे गिल वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार टेस्ट शतक जड़ने के बाद गिल मुंबई में रंगीन जर्सी में उनका सामना करना करने पहुंचे हैं। ऐसे में गिल के बल्ले पर सबकी नजरें रहेंगी। हर कोई ये देखना चाहता है कि गिल का बल्ला अब क्या गुल खिलाएगा। इस साल खेले 6 वनडे की 6 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए गिल 113.40 के औसत से 567 रन बना चुके हैं जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने के मामले में भी वो 73 रन दूर हैं। ऐसे में अगर शुभमन गिल का बल्ला चल निकला को कंगारू गेंदबाजों के सामने मुसीबत खड़ी हो जाएगी।

संबंधित खबरें

केएल राहुल(KL Rahul):खराब फॉर्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर और अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के दो टेस्ट मैचों में एकादश में जगह नहीं पाने वाले केएल राहुल पर सबकी नजरें शुक्रवार को मुंबई के इ़डेन गार्डन्स में होंगी। राहुल को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पांचवें पायदान पर खेलने का मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या ये स्पष्ट कर चुके हैं गिल और किशन की जोड़ी पारी की शुरुआत भारतीय टीम के लिए पहले वनडे में करेगी। ऐसे में केएल राहुल के पास भारतीय टीम में अपनी जगह बचाए रखने का यह आखिरी मौका है। अगर वो मुंबई में नाकाम रहते हैं तो वनडे टीम में भी उनके भविष्य पर सवाल खड़े हो जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed