IND vs AUS: पहले टी20 में जोस इंग्लिस ने मचाया धमाल, जड़ा रिकॉर्डतोड़ आतिशी शतक

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में टी20 करियर का पहला आतिशी शतक जड़ दिया।

जोस इंग्लिस

विशाखापट्टनम: भारत के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज जोस इंग्लिस ने जमकर धमाल मचाया। जोस ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए गेंद पर शतक जड़ दिया। ये उनके टी20 करियर का पहला शतक है। इससे पहले खेले 12 टी20आई मुकाबलों में इंग्लिस एक बार भी पचास रन के आंकड़े को पार नहीं कर सके थे। लेकिन इस बार उन्होंने 47 गेंद में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से सैकड़ा पूरा कर लिया।

संबंधित खबरें

भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले तीसरे कंगारू बल्लेबाज

संबंधित खबरें

जोस इंग्लिस 47 गेंद में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20आई में जड़े सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इंग्लिस भारत के खिलाफ टी20आई मैचों में शतक जड़ने वाले दुनिया का आठवें और तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। साल 2016 में शेन वॉटसन, 2019 में ग्लेन मैक्सवेल ने ये कारनामा किया था। अब इंग्लिस भारत के खिलाफ टी20आई शतक जड़ने वाले तीसरे कंगारू बल्लेबाज बने हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed