IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से खेले जाने वाले पांच मैच की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले झटका लगा है। मध्यक्रम का अहम बल्लेबाज के दाहिने हाथ में लगी चोट।

भारतीय क्रिकेट टीम

पर्थ: मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को गुरुवार को वाका में भारत के अभ्यास सत्र के दौरान नेट पर बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लग गयी लेकिन एमआरआई कराने की जरूरत नहीं पड़ी। ‘फॉक्स क्रिकेट’ द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में मुंबई के सरफराज को नेट से बाहर निकलते समय अपना दाहिना हाथ पकड़े हुए दिखाया गया है। वापस आते समय वह कुछ असहज दिख रहे थे। हालांकि पता चला है कि चोट गंभीर नहीं है और बल्लेबाज को एमआरआई करवाने की जरूरत नहीं पड़ी।

सरफराज खान के लिए बनेगी मध्यक्रम में जगह

सरफराज पर्थ में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में खेल सकते हैं क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बरकरार है। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अब भी मुंबई में हैं। अगर रोहित श्रृंखला के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो लोकेश राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने को कहा जा सकता है जिससे सरफराज के लिए मध्यक्रम में जगह बन जाएगी।

सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था शतक

सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाई और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में अपना पहला टेस्ट शतक भी बनाया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सरफराज के लिए यह एक अलग तरह की चुनौती होगी।

End Of Feed