IND vs AUS: शुभमन गिल या सूर्यकुमार यादव? रोहित ने बताया किसे मिलेगा नागपुर टेस्ट में मौका

Shubman Gill or Suryakumar Yadav Who will get chance in Playing xi: रोहित शर्मा ने बताया नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से किसे मिलेगा मौका?

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव(साभार Shubman Gill, Suyakumar Yadav)

नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में शुरू होने जा रही चार मैच की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के सामने टीम चयन बड़ी समस्या बन गई है। किसे एकादश में रखा जाए और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाए इसका फैसला साफ तौर पर नहीं हो पा रहा है। केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल में से किसे पहले टेस्ट में मौका मिलेगा इस बारे में साफ तौर पर जवाब तो नहीं दिया लेकिन ये जरूर बता दिया कि टीम चयन किस आधार पर होगा?

संबंधित खबरें

अपनाया 'हॉर्सेस फोर कोर्सेस' फॉर्मूलाबुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम सीरीज के'हॉर्सेस फोर कोर्सेस'के आधार पर टीम का चयन करेंगे। रोहित शर्मा से साफ तौर पर सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल में से किसी एक के चयन के बारे में पूछा गया क्योंकि टीम पहले ही केएल राहुल को एकादश में बनाए रखने के बारे में पर्याप्त संकेत दे दिए हैं कि फॉर्म से जूझ रहे टीम के उपकप्तान को बाहर नहीं किया जाएगा।

संबंधित खबरें

अच्छी है टीम चयन की समस्यारोहित ने इस सवाल का जवाब मुस्कुराते हुए दिया और कहा, 'यह निर्णय मुश्किल होगा। हम जानते हैं कि बहुत से खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं। ये टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। अगर आपके सामने चयन की समस्या है इसका मतलब बहुत से खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में हम इस सीरीज के दौरान जिन मैदानों पर मैच खेले जाएंगे। वहां पर हम परिस्थितियों का आंकलन करने के बाद प्लेइंग-11 का चयन करेंगे।'

संबंधित खबरें
End Of Feed