विश्व कप 2023 के बाद कब शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज, जानिए पूरा कार्यक्रम?
विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जानिए सीरीज का पूरा कार्यक्रम, कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
नई दिल्ली: विश्व कप 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग 19 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है। 20 साल बाद विश्व कप के फाइनल में दोनों टीमों का आमना-सामना हो रहा है। 2003 में जब दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में भिड़ी थीं तब रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर भारी पड़ी थी। ऐसे में भारतीय प्रशंसक कंगारुओं से विश्व कप के फाइनल में 20 साल पहले मिली हार का हिसाब चुकता करने का इंतजार कर रहे हैं।
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम विशाखापट्टन में होगा आगाज
विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले के बाद भी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत का रोमांच कम नहीं होने वाला है। विश्व कप के बाद दोनों टीमें टी20 फॉर्मेट में एक दूसरे से भिड़ेंगी। पांच मैच की इस सीरीज का आगाज 23 नवंबर, 2023 को विशाखापट्टनम में होगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा। सीरीज के पांच मुकाबले विशाखापट्टनम(23 नवंबर), तिरुवनंतपुरम(26 नवंबर), गुवाहाटी(28 नवंबर), नागपुर(1 दिसंबर) और बेंगलुरू(3 दिसंबर) में खेले जाएंगे। मुकाबले शाम सात बजे से शुरू होंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया है टीम का ऐलान, भारत का बाकी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान मैथ्यू वेड के हाथों में सौंपी है। वहीं विश्व कप में धमाल मचा रहे डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जंपा और जोस इंग्लिस को भी टीम में जगह दी है। बीसीसीआई ने कंगारुओं के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि युवा खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया जा सकता है। जो टीम
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited