India vs Australia Schedule: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के कार्यक्रम का हुआ ऐलान, यहां देखें

IND vs AUS Test Series Full Schedule: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम घोषित हो गया है। बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार को बॉर्डर . गावस्कर ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा की । इसके साथ ही जनवरी फरवरी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के कार्यक्रम का भी ऐलान किया गया।

ind_aus_schedule

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम जारी

तस्वीर साभार : भाषा
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला नौ फरवरी से 13 मार्च के बीच होगी जिसमें नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में मैच खेले जायेंगे। बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा की। टेस्ट श्रृंखला विश्व चैम्पियपशिप सत्र का हिस्सा होगी ।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी सत्र होगा जिसमें चार मैच खेले जायेंगे।’’ जामथा में वीसीए स्टेडियम पर पहला टेस्ट नौ से 13 फरवरी के बीच होगा जबकि दिल्ली में दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी के बीच खेला जायेगा।
तीसरा टेस्ट धर्मशाला में एक से पांच मार्च के बीच होगा । आखिरी मैच नौ से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा। दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भी खेलेंगी जो मुंबई , वाइजेग और चेन्नई में क्रमश: 17, 19 और 22 मार्च को खेले जायेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited