IND vs AUS ODI: कंगारूओं के खिलाफ घरेलू मैदान पर आंकड़ों की जंग में भारतीय टीम है शेर
India vs Australia Head To Head Record : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम कर चुकी है। अंतिम मुकाबले में जितने वाली टीम मैच के साथ साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी।
ऑस्ट्रेलिया का ओवरऑल पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच
1980 से अभी तक कुल 145 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया को 81 मैचों में जीत मिली है,। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का जीत प्रतिशत 0.67 है यानी भारत ने 54 मैचों पर जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच 10 मैचों का परिणाम नहीं निकला है।
चेपक पर भारत का दबदबा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपक स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट के कुल 9 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत को दो मैचों मे, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ दो मुकाबले में जीत मिली है। दोपों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है और दो मुकाबला ड्रॉ रहा है। वहीं, वनडे की बात करें तो दोनों टीमों को एक-एक मुकाबले में जीत मिली है।
तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मुंबई में 5 विकेट से हराया था, जबकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited