IND vs AUS ODI: कंगारूओं के खिलाफ घरेलू मैदान पर आंकड़ों की जंग में भारतीय टीम है शेर

India vs Australia Head To Head Record : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम कर चुकी है। अंतिम मुकाबले में जितने वाली टीम मैच के साथ साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी।

India vs Australia Head To Head Record : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मुकाबलने पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा जमाया था। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले घरेलू मैदान पर भारत के प्रदर्शन की बात करें तो कंगारूओं के खिलाफ आंकड़ों की जंग में भारत शेर है। 1984 से अभी तक दोनों टीमों के बीच भारत में कुल 66 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारत ने 30 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 31 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है।
End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed