IND vs AUS ODIs: भारतीय शेर या कंगारू? आंकड़ों की जंग में किसका पलड़ा है भारी

India vs Australia Stats Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। जानिए एक दूसरे के खिलाफ दोनों टीमों का एकदिवसीय क्रिकेट में कैसा है रिकॉर्ड?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है वहीं पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तरह दोनों टीमों के बीच एक बार फिर कांटे की भिड़ंत देखने को मिलेगी। ऐसे में आइए नजर डालें की आंकड़ों में दोनों में से किस टीम का पलड़ा है भारी?
संबंधित खबरें

ऐसी रही है दोनों के बीच वनडे में भिड़ंत

संबंधित खबरें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास में अबतक कुल 143 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 80 में ऑस्ट्रेलिया को 53 में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। इसमें से 10 मुकाबले बगैर-हार जीत के फैसले के खत्म हो गए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय सरजमीं पर खेले गए मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों के बीच अबतक कुल 64 मैच खेले गए हैं जिसमें से 29 में टीम इंडिया को जीत मिली जबकि 30 में उसे हार का सामना करना पड़ा। जबकि 5 मैच बगैर किसी परिणाम के समाप्त हो गए।
संबंधित खबरें
End Of Feed