World Cup Final 2023, IND vs AUS Match Highlights: एक अकेले ट्रेविस हेड ने तोड़ दिया 140 करोड़ फैंस का सपना

IND vs AUS, India vs Australia World Cup Final 2023 HIGHLIGHTS: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। ट्रेविस हेड ने 137 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

Pat Cummins

पैट कमिंस (साभार-AP)

IND vs AUS, India vs Australia World Cup Final 2023 HIGHLIGHTS: ट्रेविस हेड की विस्फोटक पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पटखनी देकर छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य था, जिसे हेड की 137 और लाबुशेन की 58 रन की पारी के दम पर उसने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 192 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी और शमी और बुमराह ने 47 रन के स्कोर पर उसके तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया था। लेकिन उसके बाद हेड और लाबुशेन ने मोर्चा संभाला जिसका जवाब टीम इंडिया के गेंदबाजों के पास नहीं था।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित की टीम 50 ओवर में 240 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की ओर से सर्वाधिक 66 रन की पारी केएल राहुल ने खेली। राहुल के अलावा विराट कोहली ने 54 और रोहित शर्मा 47 रन की पारी खेली। मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

दोनों टीम अब तक वर्ल्ड कप में 14 बार भिड़ी है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 9 बार जीत दर्ज की है तो केवल 5 बार टीम इंडिया को जीत मिली है। इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह नॉकआउट मुकाबले में विरोधी टीम के लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। शुरुआती दो मुकाबला हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 9 मुकाबला जीतकर छठी बार खिताब पर कब्जा जमाया।

IND vs AUS Final Highlights

मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन की पारी खेली, उन्होंने चौथे विकेट के लिए लाबुशेन के साथ 192 रन की साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
ट्रेविस हेड ने 120 गेंद में 137 रन की पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 4 छक्के लगाए।
ट्रेविस हेड ने 95 गेंद में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से जड़ा शतक।
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी।
ट्रेविस हेड ने 58 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से जड़ा अर्धशतक, इस वर्ल्ड कप में उनकी शानदार बल्लेबाजी जारी है।
19.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे, लाबुशेन और हेड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरा हुआ।
जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर टीम इंडिया की कराई वापसी।
मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका, वॉर्नर ने 7 रन बनाए।
राहुल और कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 240 रन।
28 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव, टीम इंडिया को लगा 9वां झटका
मोहम्मद शमी 6 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें स्टार्क ने इंग्लिस के हाथो कैच करवाया।
203 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को लगा छठा झटका, 107 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल, उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया।
रवींद्र जडेजा 22 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें हेजलवुड ने इंग्लिस के हाथो कैच करवाया।
केएल राहुल ने 86 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका लगाया।
विराट ने 63 गेंद में 54 रन की पारी खेली, उन्हें पैट कमिंस ने प्लेडाउन किया। यह वर्ल्ड कप 2023 में उनका छठा अर्धशतक है।
विराट कोहली ने 56 गेंद में 50 रन पूरे किए, यह वर्ल्ड कप 2023 में उनका छठा अर्धशतक है।
टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे किए। विराट और राहुल के बीच 20 रन की साझेदारी पूरी।
श्रेयस अय्यर 3 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें पैट कमिंस ने जोस इंग्लिस के हाथो कैच करवाया।
रोहित शर्मा 31 गेंद में 47 रन की विस्फोटक पारी खेल कर आउट हुए। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रेविृस हेड के हाथो कैच करवाया।
30 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को लगा पहला झटका, शुभमन गिल 7 गेंद में 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited