IND vs AUS 1st ODI: जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

तीन वनडे मैचों की सीरीज में आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और मुंबई के मौसम का हाल।

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज
  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा पहला वनडे
  • वानखेड़े स्टेडियम की पिच और मौसम का हाल
आज मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और मेजबान भारतीय टीम के बीच तीन वनडे मैचों की अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब सीमित ओवर क्रिकेट की बारी है। इसी साल भारतीय जमीन पर आईसीसी वनडे विश्व कप भी खेला जाना है, उस नजरिए से वनडे फॉर्मेट में हर सीरीज सभी टीमों के लिए महत्वपूर्ण हो जाती है। आज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।
सीरीज के इस पहले वनडे मुकाबले में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और वो दूसरे मुकाबले से वापसी करेंगे। इस दौरान पहले वनडे में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। जबकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में भी पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे, जिनको 5 साल बाद वनडे क्रिकेट में ये जिम्मेदारी निभाने का मौका मिल रहा है।
End Of Feed