भारत-ऑस्ट्रेलिया 1st ODI मैच कब है, लाइव स्ट्रीमिंग, प्लेयर्स लिस्ट व अन्य जानकारी, जानें यहां

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर को मोहाली में होने जा रहा है। जानिए इस मैच से जुड़ी सभी जरुरी बातें।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग (साभार ANI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर, 2023 को मोहाली के आईएस बिंद्रा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर होने जा रहा है। यह सीरीज विश्व कप 2023 से पहले दोनों ही टीमों की आखिरी सीरीज है। ऐसे में पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों और पंडितों की नजरें इस सीरीज पर टिकी होंगी। हालांकि ये दोनों के पास युवा खिलाड़ियों को आजमाने का भी आखिरी मौका है। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में खिताबी जीत के बाद शुरुआती दो मैचों के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जिससे कि विश्व कप के दौरान चोट से निपटने का इंतजाम रहे और खिलाड़ियों को बगैर मैच प्रैक्टिस के विश्व कप जैसी बडी स्पर्धा में ना उतरना पड़े।

कब, कहां और कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज?(When, Where and How to Watch IND vs AUS Live TV Telecast and Streaming)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 से 27 सितंबर तक खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज का टीवी पर लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 पर होगा। इस सीरीज को आप स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स 18 1एचडी चैनलों पर देख सकते हैं। हिंदी में मैच का प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट(हिंदी) पर होगा। नेटवर्क 18 के क्षेत्रीय भाषाओं के चैनलों कलर्स तमिल(तमिल), कलर्स बंग्ला(बंगाली), कलर्स कन्नड(कन्नड) पर भी आप मैच का लुत्फ अपनी पसंद की भाषा में उठा सकते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज कार्यक्रम और समय (IND vs AUS: Match schedule, date and timings)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के मैच 22 सितंबर को मोहाली, 25 सितंबर को इंदौर और 27 सितंबर को राजकोट में खेले जाएंगे। मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा।

End Of Feed