IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच कहां देखें, यहां जानें सारी जानकारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज 17 मार्च से मुंबई में हो गया है। जानिए इस पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी टेलीकास्ट कहां देखें। पूरा शेड्यूल भी जानिए।

Indian-Cricket-team

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार BCCI)

टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च (शुक्रवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत के बाद भारतीय टीम कंगारुओं को वनडे सीरीज में भी पटखनी देने के लिए तैयार है। टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के रूप में लगा जो पीठ की पुरानी चोट के उभरने की वजह से सीरीज के बाहर हो गए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ के हाथों में आ गई है। जिन्होंने टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से आगे रखा। ऐसे में वनडे सीरीज में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की पूरी संभावना है।

ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम (IND vs AUS ODI Series 2023 Schedule)

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज पहला मुकाबला 17 मार्च, 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दो मुकाबले 19 और 22 मार्च को क्रमश: विशाखापट्टनम और चेन्नई में खेले जाएंगे।

पहले मुकाबले में पांड्या संभालेंगे कमान
पहले वनडे में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) के हाथों में है। इस मैच के लिए रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं होंगे। भारतीय टीम सीरीज के लिए जयदेव उनादकट की वापसी हुई है। टेस्ट टीम में वापसी के बाद उन्हें वनडे में भी मौका मिला है। श्रेयस अय्यर भी टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह खबर लिखे जाने तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर किसी खिलाड़ी को दल में शामिल नहीं किया है। हालांकि संजू सैमसन को टीम के साथ जोड़े जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे?( Where IND vs AUS 1st ODI Will Played)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

कहां होगा सीधा प्रसारण? ( Where to watch IND vs AUS 1st ODI Live Telecast on TV)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर होगा। सभी मैच डे-नाइट हैं और तीनों मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। टॉस मैच से आधा घंटा पहले होगा। मुंबई में खेले जाने वाले सीरीज के पहले वनडे का सीधा प्रसारण आप स्टारस्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।

कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?( Where to watch IND vs AUS 1st ODI live Streaming)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

वानखेड़े की कैसी होगी पिच? (Wankhede Stadium Pitch conditions for IND vs AUS 1st ODI)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सीरीज के पहले वनडे की पिच फ्लैट होगी। इस मुकाबले में रनों की जमकर बारिश होगी। ओस का असर भी मैच पर पड़ेगा। इसलिए जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी। ओस में मुंबई में दूसरी पारी में दूधिया रोशनी में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। पिछली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस मैदान पर साल 2020 में भिड़ी थीं। इस मैच को 256 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 38 ओवर में बगैर कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें:

भारतीय क्रिकेट टीम(India Cricket team):

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल,ईशान किशन(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम(Australia Cricket team):
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ(कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, नाथन एलिस, सीन एबॉट, जोस इंग्लिस, एश्टन एगर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited