IND vs AUS 2nd ODI: कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। जानिए इस मैच से जुड़ी जरूरी बातें।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज मुंबई में टीम इंडिया की 5 विकेट के अंतर से जीत के साथ हो चुका है। ऐसे में दोनों टीमों का कारवां सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए विशाखापट्टनम पहुंच चुका है। जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करने और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम फतह हासिल करके सीरीज में बने रहने के इरादे से उतरेगी। आइए जानते हैं तीन मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले से जुड़ी जरूरी बातें।
IND vs AUS 2nd ODI Live Score Streaming Online: Watch Here
रोहित शर्मा की होगी वापसी
पारिवारिक कारणों से मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले वनडे में रोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतरे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया खेलने उतरी और जीत दर्ज करने में सफल रही। ऐसे में रोहित की वापसी के बाद भारतीय टीम में निश्चित तौर पर बदलाव होगा और ईशान किशन वापस बेंच पर जाना होगा। केएल राहुल ने मुंबई में मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद दूसरे वनडे के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके अलावा मुंबई में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम रहे शार्दुल ठाकुर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। पहले मैच में कड़ी टक्कर देने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में बगैर किसी बदलाव के उतरेगी।
कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे?( Where IND vs AUS 2nd ODI Will Played)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टन के वाईएसआर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरा वनडे का कहां होगा सीधा प्रसारण? (Where to watch IND vs AUS 2nd ODI Live Telecast on TV)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर होगा। सभी मैच डे-नाइट हैं और तीनों मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। टॉस मैच से आधा घंटा पहले होगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे की कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?( Where to watch IND vs AUS 2nd ODI live Streaming)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
विशाखापट्टनम की कैसी होगी पिच? (YSR Reddy Cricket Stadium Visakhapatnam Pitch conditions for IND vs AUS 2nd ODI)
विशाखापट्टनम के वाईएसआप रेड्डी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के लिए मुफीद माना जाता है। लेकिन इस पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती रही है। यहां इस मुकाबले से पहले खेले गए 9 एकदिवसीय मुकाबलों में से 6 में 250 से ज्यादा का स्कोर खड़ा हुआ।
विशाखापट्टनम का कैसा होगा मौसम? (YSR Reddy Cricket Stadium Visakhapatnam Weather conditions for IND vs AUS 2nd ODI)
उत्तर भारत में हो रही बेमौसम बारिश के बीच दक्षिण भारत में भी बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। रविवार को विशाखापट्टनम में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश दिन में और मैच के दौरान हो सकती है। इस बात की पूरी संभावना है कि बारिश मैच में बाधा डाले और ओवरों में कटौती हो।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें:
भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team):
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल,ईशान किशन(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम(Australia Cricket team ):
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ(कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, नाथन एलिस, सीन एबॉट, जोस इंग्लिस(विकेटकीपर), एश्टन एगर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited