भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कब शुरू होगा वनडे क्रिकेट का धमाल, जानिए टीमें- कार्यक्रम और जरूरी बातें

India Australia ODI Series Full Schedule, Venue and Teams: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च को होने जा रहा। जानिए इस सीरीज से जुड़ी सभी जरूरी बातें, टीमें और शेड्यूल।

भारत बनामऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है। ऐसे में वनडे विश्व कप के साल में दोनों टीमों के प्रशंसकों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। ऐसा इसलिए है क्योंकि विश्व कप का आयोजन भारत की मेजबानी में ही 6 महीने बाद होना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारतीय टीम भी पुख्ता तरीके से अपनी तैयारी शुरू करेगी।

ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम (IND vs AUS ODI Series 2023 Schedule)

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च, 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है सीरीज के बाकी दो मुकाबले 19 और 22 मार्च को क्रमश: विशाखापट्टनम और चेन्नई में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमों का भी ऐलान हो चुका है। ऐसे में आईए जानते हैं इस द्विपक्षीय सीराज से जुड़ी जरूरी बातें।

End Of Feed