India vs Australia Playing 11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में ऐसी है भारत की प्लेइंग 11

India vs Australia Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा कर चुकी है और उसके लिए यह मुकाबला औपचारिक होगा।

India vs Australia

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन( साभार-Timesnownavbharat)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज का 5वां और अंतिम मुकाबला बेंगलुरु के एन चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। ऐसे में इस मुकाबले में वह अपने बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकती है।

टीम इंडिया ने शुरुआत के दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी में ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में वापसी की, लेकिन रायपुर में एक बार फिर टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली।

श्रेयस अय्यर पर खास नजर

पिछले मुकाबले में एक साल बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले अय्यर केवल 8 रन ही बना पाए थे। ऐसे में इस मुकाबले में अय्यर के प्रदर्शन पर खास नजर होगी। वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अय्यर के लिए यह मुकाबला साउथ अफ्रीका दौरे से पहले एक प्रैक्टिस की तरह होगा। वर्ल्ड कप मुकाबले में अय्यर ने इस मैदान पर शतकीय पारी खेली थी। उम्मीद है कि वह इस प्रदर्शन को यहां ही दोहराएंगे। अय्यर के अलावा साउथ अफ्रीका दौरे पर चुने गए दीपक चाहर पर भी सबकी नजर होगी। चाहर ने पिछले मुकाबले में 2 विकेट झटक कर अच्छे संकेत दिए थे।

अक्षर को भी मिल सकता है आराम

इस मुकाबले में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी आराम दिया जा सकता है। अक्षर के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर को टीम आजमा सकती है, जिन्हें साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए टीम में जगह मिली है। सुंदर पिछले कुछ वक्त से इंजर्ड थे और टीम मैनेजमेंट उन्हें आजमाना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमॉट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited