IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे केएल राहुल, बताई अपनी पसंद
पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में बतौर सलामी बल्लेबाज धमाल मचाने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने बताया है कि एडिलेड में 6 दिसंबर से खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में वो किस बल्लेबाजी करेंगे।
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल
एडिलेड: भारत के अनुभवी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने बुधवार को कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव की ‘मानसिक चुनौती’ पर काबू पा लिया है और वह टीम के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। राहुल ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पारी का आगाज करते हुए 26 और 77 रन बनाए थे।
किसी भी पायदान पर बल्लेबाजी के लिए हैं तैयार
रोहित की टीम में वापसी के बाद शुक्रवार से शुरू हो रहे दिन-रात्रि टेस्ट को लेकर राहुल से जब बल्लेबाजी क्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'कुछ भी (पारी का आगाज करना या मध्य क्रम) हो सकता है।' इस 32 साल के बल्लेबाज ने यहां भारत के अभ्यास सत्र से पहले संवाददाताओं से कहा,'मैं सिर्फ अंतिम एकादश में रहना चाहता हूं, जिसका मतलब है कि जहां भी मौका मिले वहां टीम के लिए बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहूं।'
लगतार बदला है राहुल का बैटिंग ऑर्डर
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में अपना टेस्ट करियर ठीक एक दशक पहले मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में शुरू किया था। उन्होंने बाद में हालांकि सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी निभाई। इस बीच टेस्ट और वनडे दोनों में उनका बल्लेबाजी क्रम लगातार बदलता रहा और इसने उन्हें मानसिक तौर पर प्रभावित भी किया।
शुरुआती दौर में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव था चुनौतीपूर्ण
अपने 54 टेस्ट मैचों के करियर में 3000 से अधिक रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा,'मैंने कई स्थानों पर बल्लेबाजी की है। पहले यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था। यह चुनौती तकनीकी रूप से नहीं, बल्कि मानसिक रूप से थी कि शुरुआती 20-25 गेंदों को कैसे सामना करना है। मैं कितनी जल्दी आक्रामक रूख अपना सकता हूं? मुझे कितना सतर्क रहने की जरूरत है? ये ऐसी चीजें थी जो शुरू में मुझे परेशान करती थी।'
शुरुआती 30-40 गेंदों में होती है परेशानी
राहुल ने टेस्ट में आठ शतक जड़े है जिसमें से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में दो-दो शतक के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी एक शतकीय पारी है। इस कलात्मक बल्लेबाज ने कहा,'अब मुझे टेस्ट और वनडे में बल्लेबाजी क्रम में लगभग सभी जगहों पर खेलने का अनुभव है। इससे मुझे अंदाजा हो गया है कि मैं अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ा सकता हूं।' उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों को लेकर उनके दिमाग में चीजें स्पष्ट हैं। राहुल ने कहा,'मैं चाहे शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर रहा हूं या मध्य क्रम में अगर मैं शुरुआत में 30-40 गेंदें खेलने में सफल रहा तो सब कुछ सामान्य बल्लेबाजी जैसा लगता है। मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ICC Test Ranking: ताजा रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को हुआ नुकसान, जानिए अन्य भारतीय खिलाड़ियों का हाल
यूनाइटेड बाय क्रिकेट: शिखर धवन और 1xबैट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राष्ट्रीय टीम को सपोर्ट किया!
WI vs BAN: खत्म हुआ इंतजार, 15 साल बाद बांग्लादेश ने विंडीज में जीता टेस्ट
आज़ाद मैदान पर हुआ रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा का अनावरण, सचिन ने इस तरह किया गुरु को याद
केविन पीटरसन ने पृथ्वी शॉ को दी धमाकेदार वापसी के लिए अहम सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited