IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे केएल राहुल, बताई अपनी पसंद

पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में बतौर सलामी बल्लेबाज धमाल मचाने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने बताया है कि एडिलेड में 6 दिसंबर से खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में वो किस बल्लेबाजी करेंगे।

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल

एडिलेड: भारत के अनुभवी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने बुधवार को कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव की ‘मानसिक चुनौती’ पर काबू पा लिया है और वह टीम के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। राहुल ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पारी का आगाज करते हुए 26 और 77 रन बनाए थे।

किसी भी पायदान पर बल्लेबाजी के लिए हैं तैयार

रोहित की टीम में वापसी के बाद शुक्रवार से शुरू हो रहे दिन-रात्रि टेस्ट को लेकर राहुल से जब बल्लेबाजी क्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'कुछ भी (पारी का आगाज करना या मध्य क्रम) हो सकता है।' इस 32 साल के बल्लेबाज ने यहां भारत के अभ्यास सत्र से पहले संवाददाताओं से कहा,'मैं सिर्फ अंतिम एकादश में रहना चाहता हूं, जिसका मतलब है कि जहां भी मौका मिले वहां टीम के लिए बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहूं।'

लगतार बदला है राहुल का बैटिंग ऑर्डर

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में अपना टेस्ट करियर ठीक एक दशक पहले मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में शुरू किया था। उन्होंने बाद में हालांकि सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी निभाई। इस बीच टेस्ट और वनडे दोनों में उनका बल्लेबाजी क्रम लगातार बदलता रहा और इसने उन्हें मानसिक तौर पर प्रभावित भी किया।

End Of Feed