IND vs AUS 2nd Test Match Preview: पिंक बॉल टेस्ट में चार साल पुरानी हार का हिसाब चुकता करने उतरेगा भारत, जानिए मैच से जुड़ी अहम बातें

India vs Australia second Test Match Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से डे-नाइट फॉर्मेट में एडिलेड में खेला जाएगा। तीन साल पहले टीम इंडिया इसी मैदान पर मिली करारी हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच प्रीव्यू

मुख्य बातें
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
  • दूसरी बार दूधिया रोशनी में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना
  • चार साल पुरानी करारी हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी टीम इंडिया

एडिलेड: रोहित शर्मा ने आदर्श कप्तान की मिसाल पेश करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मध्यक्रम में खेलने का फैसला किया है जिसमें पहले टेस्ट में बड़ी जीत से उत्साहित भारतीय टीम गुलाबी गेंद से अपने रिकॉर्ड में सुधार करने की कोशिश करेगी।

यशस्वी-राहुल करेंगे पारी का आगाज

रोहित पितृत्व अवकाश के कारण पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अब वापसी पर मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया है ताकि अच्छी फॉर्म में चल रहे यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल पारी का आगाज कर सकें। इन दोनों ने पहले टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में बड़ी शतकीय साझेदारी निभाई थी। शुभमन गिल भी अंगूठे की चोट से उबर कर इस मैच में वापसी करेंगे। रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि टीम हित में वह अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करेंगे।

राहुल हैं सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने के हकदार

रोहित ने कहा,'हम परिणाम चाहते हैं, हम सफल होना चाहते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। मैं घर में उनकी बल्लेबाजी देख रहा था। राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार रहा। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने का हकदार है। इसमें बदलाव करने की अभी कोई जरूरत नहीं है, भले ही भविष्य में चीजों में बदलाव हो सकता है। मेरे लिए निजी तौर पर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा लेकिन टीम हित सर्वोपरि है।'

End Of Feed