IND vs AUS Pitch and Weather Report, T20 WC Warm-up Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कैसी होगी पिच और मौसम

IND vs AUS The Gabba Brisbane pitch report, India vs Australia T20 World Cup warm-up match Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट मैदान पर टी20 विश्व कप 2022 का अभ्यास मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपनी तैयारियों को परखने उतरेंगी। जानिए, मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल?

फाइल फोटो

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान का आगाज करने से पहले अभ्यास मैच में टकराएंगे। दोनों टीमों की सोमवार को ब्रिस्बेन क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होगी। द गाबा में मुकाबला स्थानीय समयानुसार दोपहर को शुरू होगा। वहीं, भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर होगी।

संबंधित खबरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट में दमखम दिखाने से पहले अपनी तैयारियों को परखने की फिराक में होंगी। बता दें कि दोनों टीमों की पिछले महीने तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ंत हुई थी, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया को भारत के अलावा हाल ही में इंग्लैंड से टी20 सीरीज में शिकस्त मिली। वहीं, रोहित ब्रिगेड दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची है।

संबंधित खबरें

कैसी होगी मुकाबले की पिच?आमतौर पर द गाबा की पिच पर बल्लेबाजों को सहायता मिलती है। यहां का विकेट हाई-स्कोरिंग है। लेकिन तेज गेंदबाजों को भी पिच से काफी मदद मिलने की संभावना है। यहां नई गेंद से बॉलर्स को पर्याप्त उछाल मिलने की उम्मीद है, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है। ब्रिस्बेन में औसत स्कोर 160 है। भारतीय टीम का फोकस तेज गेंदबाजी विभाग की खामियों को दुरुस्त करने पर होगा। भारतीय तेज गेंदबाज पिछले कई मैचों से डेथ ओवर्स में कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed