T20 WC 2024: सुपर -8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम, नोट कर लें तारीख
India vs Australia match date and time: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार तीन जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ उन्होंने सुपर -8 राउंड में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि इस स्टेज में उनकी राह आसान नहीं होने वाली है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (फोटो- AP)
India vs Australia match date and time: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने यूएसए को 6 विकेट से मात दे दी है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच को जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर 8 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। वे ऐसा करने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका ने भी अपना स्पॉट पक्का कर लिया है। भारत ने लीग स्टेज तो जीत लिए लेकिन सुपर 8 में उसकी राह आसान नहीं होने वाली है।
भारतीय क्रिकेट टीम की सुपर 8 में राउंड में तीन टीमों से टक्कर होने वाली है। इसमें से दो का नाम तो अभी तक तय नहीं हुआ है लेकिन एक टीम है जो कि कंफर्म हो गई है। ये कोई ओर नहीं बल्कि वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है। भारतीय टीम की इस राउंड में पहली टक्कर कंगारुओं से ही होने वाली है आईसीसी ने इसे कंफर्म कर दिया है। दरअसल आईसीसी ने ये पहले ही तय कर दिया था कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया क्वालिफाई करते हैं तो वे एक ही ग्रूप में रहेंगे भले ही वे कौन सी भी पोजिशन पर हो।
कब और कहां होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच ? (IND vs AUS Date and Venue)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 के रोमांचक मैच का आयोजन 24 जून 2024 (सोमवार) को किया जाने वाला है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 8 बजे होगी। मैच का आयोजन वेस्टइंडीज के ग्रोस आईसलेट, सेंट लुसिया स्थित डेरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
क्या होगा टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य? कोच गौतम गंभीर ने दिया जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited