T20 WC 2024: सुपर -8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम, नोट कर लें तारीख

India vs Australia match date and time: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार तीन जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ उन्होंने सुपर -8 राउंड में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि इस स्टेज में उनकी राह आसान नहीं होने वाली है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (फोटो- AP)

India vs Australia match date and time: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने यूएसए को 6 विकेट से मात दे दी है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच को जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर 8 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। वे ऐसा करने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका ने भी अपना स्पॉट पक्का कर लिया है। भारत ने लीग स्टेज तो जीत लिए लेकिन सुपर 8 में उसकी राह आसान नहीं होने वाली है।

भारतीय क्रिकेट टीम की सुपर 8 में राउंड में तीन टीमों से टक्कर होने वाली है। इसमें से दो का नाम तो अभी तक तय नहीं हुआ है लेकिन एक टीम है जो कि कंफर्म हो गई है। ये कोई ओर नहीं बल्कि वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है। भारतीय टीम की इस राउंड में पहली टक्कर कंगारुओं से ही होने वाली है आईसीसी ने इसे कंफर्म कर दिया है। दरअसल आईसीसी ने ये पहले ही तय कर दिया था कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया क्वालिफाई करते हैं तो वे एक ही ग्रूप में रहेंगे भले ही वे कौन सी भी पोजिशन पर हो।

कब और कहां होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच ? (IND vs AUS Date and Venue)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 के रोमांचक मैच का आयोजन 24 जून 2024 (सोमवार) को किया जाने वाला है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 8 बजे होगी। मैच का आयोजन वेस्टइंडीज के ग्रोस आईसलेट, सेंट लुसिया स्थित डेरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

End Of Feed