IND vs AUS: टीम इंडिया के पास 'चौका का मौका,' पैट कमिंस की टीम खत्म करना चाहेगी 19 साल का सूखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रही है। इस दौरे पर जहां टीम इंडिया के पास जीत का चौका लगाने की चुनौती होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास भारत में 19 साल के सूखे को खत्म करने की चुनौती होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया

Ind vs Australia Flashback: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा, जबकि आखिरी टेस्ट 9 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की टीम पर हावी रही है। पिछले तीन सीजन की बात करें तो इस ट्रॉफी पर भारत का कब्जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार यह ट्रॉफी 2014-15 में अपने घर में जीता था, जबकि भारत में जीत दर्ज किए ऑस्ट्रेलिया को 19 साल हो गए हैं और पैट कमिंस की टीम इस दौरे पर इस सूखे को दूर करने के इरादे से उतरेगी।

2016-17 में आखिरी बार भारत आई थी ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया टीम 2016-17 में आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आई थी। उस दौरे पर टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। अब ऑस्ट्रेलिया 6 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट सीरीज के लिए भारत आई है और उसकी कोशिश होगी कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के 19 साल के सूखे को खत्म करे।

19 साल पहले भारत में जीता था ऑस्ट्रेलियाभारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की जीत की बात करें तो आखिरी बार कंगारू की टीम 2004-05 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में जीती थी। 4 मैच की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था। पहले टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट 217 रन के बड़े अंतर से जीता था।

End Of Feed