IND vs AUS: टीम इंडिया के पास 'चौका का मौका,' पैट कमिंस की टीम खत्म करना चाहेगी 19 साल का सूखा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रही है। इस दौरे पर जहां टीम इंडिया के पास जीत का चौका लगाने की चुनौती होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास भारत में 19 साल के सूखे को खत्म करने की चुनौती होगी।



भारत और ऑस्ट्रेलिया
Ind vs Australia Flashback: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा, जबकि आखिरी टेस्ट 9 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की टीम पर हावी रही है। पिछले तीन सीजन की बात करें तो इस ट्रॉफी पर भारत का कब्जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार यह ट्रॉफी 2014-15 में अपने घर में जीता था, जबकि भारत में जीत दर्ज किए ऑस्ट्रेलिया को 19 साल हो गए हैं और पैट कमिंस की टीम इस दौरे पर इस सूखे को दूर करने के इरादे से उतरेगी।
2016-17 में आखिरी बार भारत आई थी ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया टीम 2016-17 में आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आई थी। उस दौरे पर टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। अब ऑस्ट्रेलिया 6 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट सीरीज के लिए भारत आई है और उसकी कोशिश होगी कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के 19 साल के सूखे को खत्म करे।
19 साल पहले भारत में जीता था ऑस्ट्रेलियाभारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की जीत की बात करें तो आखिरी बार कंगारू की टीम 2004-05 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में जीती थी। 4 मैच की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था। पहले टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट 217 रन के बड़े अंतर से जीता था।
इस मैच में माइकल क्लार्क और एडम गिलक्रिस्ट ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, जबकि भारत की तरफ से राहुल द्रविड़ ने 60 और इरफान पठान ने 55 रन की पारी खेली थी। चेन्नई में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 155 रन की पारी खेली थी। तीसरा मैच नागपुर में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 342 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
चौथे टेस्ट में की टीम इंडिया ने वापसीवानखेड़े में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को लो-स्कोर वाले मैच में 13 रन के मामूली अंतर से हराया था। लेकिन टीम इंडिया सीरीज बचाने में नाकामयाब रही और ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। अब ऑस्ट्रेलिया के पास इस 19 साल के सूखे को खत्म करने की चुनौती होगी।
भारत की नजर जीत के चौके पर
भारत ने 2016-17 में अपने घर पर जबकि 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया है। इस बार टीम इंडिया के पास जीत का चौका लगाने का मौका है और टीम इसमें कोई कसर नहीं रखना चाहेगी, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला दांव पर लगा है। यदि टीम इंडिया इस सीरीज को 3-0 से जीत लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा।देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम
ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई
IND vs ENG 2nd Test day 2 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट
IND बनाम ENG Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त, हैरी ब्रूक और जो रूट क्रीज पर, इंग्लैंड 510 रन पीछे
Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम
ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई
जुलाई में जन्नत बन जाता है भारत का ये शहर, बरसात की बूंंद पड़ते ही वादियां दिखती हैं स्वर्ग से भी सुंदर
IND vs ENG 2nd Test day 2 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited