IND vs AUS Test, ODI Series 2023 Schedule: जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पूरा कार्यक्रम

India vs Australia (IND vs AUS) Test, ODI Series 2023 Schedule, Match Date, Time, Squad, Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया 9 फरवरी से 13 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के पास लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट का शेड्यूल

India vs Australia (IND vs AUS) Test, ODI Series 2023 Schedule, Match Date, Time: व्हाइट बॉल क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। इस साल टीम इंडिया ने वनडे और टी20 मैच में धमाकेदार शुरुआत की है।

पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया ने वनडे में क्लीन स्वीप और टी20 सीरीज अपने नाम किया। लेकिन अब बारी है असली क्रिकेट यानी टेस्ट की, जहां टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर चार टेस्ट मैच के अलावा 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी।

4 मैच की होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 9 फरवरी से 13 मार्च)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 17-21 फरवरी के बीच दिल्ली में, तीसरा टेस्ट 1 मार्च से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में और चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

End Of Feed