IND vs AUS, World Cup 2023 Final: विश्व फाइनल में हार के बाद बोले राहुल द्रविड़, रोहित शानदार लीडर-टीम के प्रदर्शन पर है गर्व

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने फाइनल मुकाबले में टीम की हार के बाद रोहित शर्मा को शानदार लीडर करार देते हुए कहा है कि उन्हें टीम के प्रदर्शन पर गर्व है।

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 के फाइनल में 6 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का खिताबी जीत का सपना टूट गया। टीम इंडिया ने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्र्रेलियाई टीम ने 42 गेंद और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

टीम और उसके प्रदर्शन पर है गर्व

जिस अंदाज में हम इस पूरे टूर्नामेंट में खेले मुझे टीम के खिलाड़ियों पर उसके लिए गर्व है। जिस गुणवत्ता की क्रिकेट हमने इस टूर्नामेंट में खेली वो विलक्षण है। मुझे खिलाड़ियों के प्रयास और मेहनत पर गर्व है। हम जो कुछ टूर्नामेंट को जीतने के लिए जो कर सकते थे वो किया। मुझे इस टीम पर टीम और खिलाड़ियों पर गर्व है। कुल मिलाकर हमारे लिए टूर्नामेंट अच्छा रहा। फाइनल मुकाबले में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके। जीत का श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है। मेरी ओर से उन्हें जीत के लिए बधाई। उन्होंने आज शानदार प्रदर्शन किया वो आज हमसे बेहतर साबित हुए।

End Of Feed