IND vs AUS World Cup Final 2023 Date, Time, Live Streaming: विश्व कप 2023 फाइनल का समय, तारीख, जगह, टीमें, सब यहां जानिए
India vs Australia (IND vs AUS) World Cup Final 2023 Match Live Streaming, Telecast, Date and Time, Narendra Modi Stadium Pitch Report in Hindi: क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को कब और कहां देखें, तारीख, समय, मैदान, पिच रिपोर्ट, अहमदाबाद का मौसम का हाल और टीमों से जुड़ी सभी जानकारियां यहां पढ़िए।
भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल
- भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल
- दूसरी बार विश्व कप फाइनल में भिड़ेंगा भारत और ऑस्ट्रेलिया
- अपना तीसरा वनडे विश्व कप खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा भारत
IND vs AUS World Cup Final 2023 Schedule, Live Streaming, Date, Time, Pitch Report, Weather: भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 20 साल बाद एक बार फिर वनडे विश्व कप फाइनल में आमने-सामने आने जा रही हैं। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम को शिकस्त देकर खिताबी मैच में अपनी जगह पक्की की है।
India vs Australia World Cup Final Live Updates: यहां जानिए फाइनल से जुड़े पल-पल के अपडेट्स
टीम इंडिया ने इस विश्व कप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। भारत ने शुरू से लेकर अब तक अपने सभी 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट के शुरुआत में थोड़ा लड़खड़ाई थी लेकिन उसके बाद से उसने लगातार 8 मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 2003 विश्व कप फाइनल में भिड़ंत हुई थी जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। आइए अब जानते हैं इस बार के विश्व कप फाइनल से जुड़ी सभी जरूरी और खास बातें।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल मैच कब खेला जाएगा? (India vs Australia World Cup Final Match Date)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 (रविवार) को खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल कहां खेला जाएगा? (IND vs AUS World Cup Final Venue)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल मुकाबला? (IND vs AUS World Cup 2023 Final Timing)
भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 का फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप के फाइनल मुकाबले को टीवी पर लाइव कहां देख सकेंगे? (India vs Australia World Cup 2023 Final Live Telecast On TV)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न भाषाओं के चैनलों पर देख सकते हैं।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (IND vs AUS Live Streaming)
विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आप दोपहर 2 बजे से देख सकेंगे। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट (India vs Australia Pitch Report, World Cup Final)
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। यहां की पिच पर अब तक इस विश्व कप में चार मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला और बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके। इन चार मैचों में चार पारियां ऐसी रहीं जिसमें पूरी टीम ऑलआउट हुई जबकि एक पारी में 9 विकेट भी गिरे।
विश्व कप फाइनल के दिन कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम? (Ahmedabad Weather on Sunday 19th November)
भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल मैच अहमदाबाद में होगा। ये मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को खेला जाना है। इस मैच के दिन अहमदाबाद का मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा और दिन में अच्छी धूप खिली रहेगी। बारिश के कोई आसार नहीं हैं। तापमान अधिकतम 32 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम (India World Cup 2023 Squad)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia World Cup 2023 Squad)
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
सुरेश रैना ने कहा, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, हो सकता था एक्स फैक्टर
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मे से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा श्रीलंका दौरे से पहले झटका, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited